राज्य
There will be a power cut for 4 hours in Ajmer today, know which areas including Ramganj,…

अजमेर में बिजली वितरण का जिम्मा संभाल रही टाटा पावर ने मेंटेनेंस कार्य के लिए बिजली शटडाउन शेड्यूल जारी किया है। सोमवार को कई क्षेत्रों में 4 घंटे तक बिजली बंद रहेगी।
.
- मेयो:सुबह 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक मार्टिंडल ब्रिज, शंकर बीड़ी, किशन बेकरी, श्रीनगर रोड, रेलवे कॉलोनी, पाल बिचला, गुलाबबाड़ी के आस-पास के इलाके में बिजली बंद रहेगी
- D1 :सुबह 09:00 बजे से दोपहर 01:30 बजे दीप दर्शन कॉलोनी, मुगलों की ढाणी, धोरों का बेड़ा, एकता नगर, इस्लामनगर और पूर्वी क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी
यहां एक घंटे बिजली बंद
- D1 : दोपहर 03:00 बजे शाम 04:00 बजे तक “चंदरावदाई नगर एफ ब्लॉक, सी ब्लॉक, सोइकल भगवान, सियाराम नगर, मधुबन पार्क और आसपास का क्षेत्र
- तारागढ़, पृथ्वी राज स्मारक, फकीरा मठ और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी
- सतगुरु कॉलोनी, 8 बंगले कॉलोनी, हिलटॉप कॉलोनी, जीवत राम कॉलोनी, रेलवे मेन्स कॉलोनी, साईं बाबा कॉलोनी, झूलेलाल बी एंड सी कॉलोनी, संस्कार कॉलोनी, यूआईटी कॉलोनी, इमेजरी कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी
- साकेत नगर, अजय नगर, ऑल सेंट्स गर्ल्स स्कूल, मोसम विभाग, कंजर बस्ती, रामगंज थाना, गोविंद नगर, विवेकानंद कॉलोनी, कमल क्लिनिक और आसपास का क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी
- फकीरा मठ, सोमपुर, पंचायत गुरुकुल स्कूल, बाबा बादाम साहा, सोमपुर गांव, हरिगेन बागान, रॉयल ग्रेट, पिलिकां सोमपुर टेकरी, शमशेर बाबा के मजार, प्रयोगशाला कुक फार्म और पास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी
- बी ब्लॉक, चंद्रावदाई नगर, मीरा कॉलोनी, मदीना मस्जिद, केरशाना कॉलोनी, अंजलि फर्नीचर, नव दुर्गा कॉलोनी और आसपास का क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।