Apple foldable iPhone: कब आएगा पहला फोल्डेबल आईफोन? ऐप्पल की धमाकेदार प्लानिंग का हो गया…
अगले महीने ऐप्पल की आईफोन 17 सीरीज लॉन्च होने जा रही है, लेकिन उससे पहले एक धमाकेदार जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि कंपनी ने अपनी आईफोन लाइन में बदलाव के लिए बड़ी योजना बनाई है और इसके लिए उसने तीन साल का समय निर्धारित किया है. इसी दौरान 2026 में कंपनी अपना पहला फोल्डेबल आईफोन लॉन्च करेगी.
आईफोन 17 एयर से होगी बदलाव की शुरुआत
ऐप्पल अपनी आईफोन लाइनअप को नया रूप देने जा रही है और इसकी शुरुआत आईफोन 17 एयर से होगी. यह कंपनी का सबसे पतला आईफोन होगा. यह अगले महीने लॉन्च होगा. इससे भी बड़ा एक बदलाव अगले साल देखने को मिलेगा, जब कंपनी अपना पहला फोल्डेबल आईफोन लॉन्च करेगी. यह बुक स्टाइल का फोन होगा और गूगल और सैमसंग के फोल्डेबल फोन को कड़ा मुकाबला देगा.
चार कैमरों के साथ आएगा फोल्डेबल आईफोन
रिपोर्ट्स के अनुसार, पहला फोल्डेबल आईफोन चार कैमरों के साथ आएगा. इसके रियर में दो, इनर स्क्रीन और कवर स्क्रीन पर एक-एक कैमरा होगा. इसके अलावा इस फोन में सिम कार्ड स्लॉट नहीं होगा और कनेक्टिविटी के लिए इसमें ऐप्पल अपने इन-हाउस मॉडम को यूज करेगी. इसमें फेसआईडी की जगह टचआई दी जाएगी. फोल्ड होने पर इस आईफोन की मोटाई 9-9.5mm रह सकती है. इसकी कीमत को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि स्टैंडर्ड आईफोन की तुलना में इसकी कीमत अधिक होगी.
2027 तक बदल जाएगा आईफोन का लुक
2027 में आईफोन को 20 साल पूरे हो जाएंगे और कंपनी इस मौके पर आईफोन में बड़े बदलाव करेगी. बताया जा रहा है कि 2027 में आईफोन में स्क्वेयर कॉर्नर मिलने बंद हो जाएंगे. नए डिजाइन को लिक्विड ग्लास इंटरफेस के हिसाब से तैयार किया जाएगा. इसके अलावा ऑन-स्क्रीन एलिमेंट को भी राउंड एज दिए जा सकते हैं. ऐसे में 2027 ऐप्पल की आईफोन लाइनअप के लिए एक बड़ा साल साबित हो सकता है.