Lucknow will give a grand welcome to Astronaut Shubhanshu Shukla Shux | CM Yogi Adityanath | PM…

एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला का आज लखनऊ आ रहे हैं। लखनऊ उनका अपना शहर है, इसलिए वेलकम भी ग्रैंड होगा। शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष की यात्रा के बाद पहली बार लखनऊ आ रहे हैं। एयरपोर्ट पर लैंडिंग से लेकर लोक भवन तक जबरदस्त स्वागत की तैयारियां की गई हैं।
.
वह सीएम योगी से मिलेंगे। जहां से पढ़ाई की, उस स्कूल तक रथ से जाएंगे। यहां से फिर लोकभवन पहुंचेंगे, जहां यूपी सरकार ने उनके सम्मान में नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम रखा है। एयरपोर्ट से लेकर शहर तक पुष्पवर्षा और रोड शो के जरिए स्वागत होगा।
शुभांशु शुक्ला ने हाल ही में एक्सिओम-4 (Axiom-4) मिशन को सफलतापूर्वक पूरा किया और इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन तक पहुंचे। यह भारत के लिए ऐतिहासिक पल था, क्योंकि वह ISS तक जाने वाले पहले भारतीय बने। इस मिशन के दौरान उन्होंने 60 से अधिक वैज्ञानिक प्रयोग किए।
लखनऊ दो बड़े आयोजन, रोड शो और नागरिक अभिनंदन
शुभांशु के सम्मान के लिए आज दो बड़े कार्यक्रम होंगे। पहला- एयरपोर्ट से जी-20 चौराहे तक रोड शो का होगा, जिसके बाद सीएमएस गोमती नगर विस्तार में उनका सम्मान समारोह होगा। दूसरा बड़ा आयोजन राज्य सरकार की ओर से लोकभवन में 4 बजे होगा, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुभांशु का नागरिक अभिनंदन करेंगे। इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, मेयर सुषमा खर्कवाल समेत कई मंत्री मौजूद रहेंगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को दिल्ली में गगनयात्रियों, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, ग्रुप कैप्टन पी वी नायर, ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन और ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप को सम्मानित किया।
शुभांशु बोले- कभी सोचा नहीं था कि अंतरिक्ष जाऊंगा दिल्ली में वायुसेना के एक कार्यक्रम में शुभांशु ने कहा, “मैं बचपन से बहुत शर्मिला और चुप रहने वाला था। हम राकेश शर्मा की अंतरिक्ष यात्रा की कहानियां सुना करते थे, लेकिन कभी नहीं सोचा था कि मैं भी ऐसा कर पाऊंगा। स्पेस में जाने का सपना मेरे अंदर देर से आया, लेकिन मेहनत और समर्पण ने इसे सच कर दिया।”
दिल्ली में शुभांशु ने स्पेस से लिया गया वीडियो भी दिखाया और बताया कि उस वक्त वे भारत के ऊपर थे।
ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान बनाया
स्वागत के दौरान ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए कई डायवर्जन किए गए हैं। दिलकुशा तिराहा रेलवे क्रॉसिंग से पायनियर तिराहा की ओर जाने वाले वाहन पिपराघाट गोल चक्कर नहीं जा सकेंगे। जी-20 तिराहा से गोमती नगर की ओर जाने वाले वाहन हुसड़िया, जीवन प्लाजा होते हुए शहीद पथ से जाएंगे। वहीं, जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नं-7 से डीपीएस स्कूल की ओर जाने वाले वाहन गेट नं-1 और 2 से दयाल पैराडाइज होकर जाएंगे।
शुभांशु शुक्ला 20 दिन तक ISS में रहकर लौटे
शुभांशु शुक्ला Axiom‑4 मिशन के तहत 20 दिन तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर रहने के बाद 15 जुलाई 2025 को धरती पर सुरक्षित लौटे थे। इसके बाद, 17 अगस्त को भारत पहुंचे थे। 18 अगस्त को PM मोदी ने उनसे मुलाकात की थी। यह मुलाकात करीब 20 मिनट चली थी।
शुभांशु ने PM मोदी को Axiom-4 मिशन का मिशन पैच और तिरंगा भेंट किया, जिसे वे अपने साथ अंतरिक्ष स्टेशन ले गए थे।
शुभांशु का अगला मिशन गगनयान होगा
शुभांशु का अगला मिशन गगनयान होगा। यह ISRO का ह्यूमन स्पेस मिशन है। इसके तहत 2027 में स्पेसक्राफ्ट से वायुसेना के तीन पायलट्स को स्पेस में भेजा जाएगा। ये पायलट 400 किमी के ऑर्बिट पर 3 दिन रहेंगे, जिसके बाद हिंद महासागर में स्पेसक्राफ्ट की लैंडिंग कराई जाएगी। मिशन की लागत करीब 20,193 करोड़ रुपए है।
गगनयान मिशन के लिए अभी वायुसेना के चार पायलट्स को चुना गया है, जिनमें से एक ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला हैं। शुभांशु इसीलिए एक्सिओम मिशन के तहत इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन गए थे।
गगनयान के जरिए पायलट्स को स्पेस में भेजने से पहले इसरो दो खाली टेस्ट फ्लाइट भेजेगा। तीसरी फ्लाइट में रोबोट को भेजा जाएगा। इसकी सफलता के बाद चौथी फ्लाइट में इंसान स्पेस पर जा सकेंगे। पहली टेस्ट फ्लाइट इस साल के अंत तक भेजी जा सकती है।
————————
ये खबर भी पढ़िए…
एस्ट्रोनॉट बेटा अंतरिक्ष को रवाना हुआ तो मां रो पड़ीं:लखनऊ में शुभांशु के स्कूल से मां-पिता ने लाइव देखा; लॉन्चिंग के बाद भांगड़ा किया
लखनऊ के शुभांशु शुक्ला एक्सिओम मिशन-4 के तहत इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन यानी ISS पर रवाना हो गए। उनके साथ तीन अन्य एस्ट्रोनॉट भी स्पेस स्टेशन जा रहे हैं। शुभांशु को LDA की CMS ब्रांच से लोगों ने स्पेस स्टेशन में जाते हुए देखा। मिशन लॉन्चिंग का लाइव टेलीकास्ट देखने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी। (पूरी खबर पढ़िए)