Narnaul, Mahendergarh, Thieves, Stole, Garlands, Notes | नारनौल में नोटों की मालाएं चुरा ले गए…

नारनौल में सीसीटीवी में कैद हुए दो संदिग्ध
हरियाणा के नारनौल में चोर एक बंद मकान का ताला तोड़कर उसमें से हजारों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात के अलावा तीन नोटों की माला तथा 28 हजार रुपए नकद चुरा ले गए। इस बारे में पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दी है। जिसमें उसने पास की झुग्गी में रहने वाले दो युवको
.
पुलिस को दी गई शिकायत में मोहल्ला माली टीबा के रहने वाले सुवालाल ने बताया कि वह तथा उसका सारा परिवार किसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बहरोड़ गए हुए थे। सुबह जब वे वापस आए तो उन्होंने देखा कि उनके मकान के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है। वहीं अंदर के कमरों के ताले भी टूटे हुए हैं। अलमारी का सारा सामान भी बिखरा हुआ था।
ये सामान मिला गायब
इसके बाद उन्होंने सामान चेक किया तो पाया कि चोर उनके घर से 28 हजार रुपए नकद, 12 हजार 300 रुपए की तीन नोटों की माला, सोने-चांदी के लाखों रुपए के जेवरात, एक हाथ घड़ी सहित अन्य सामान चुरा ले गए। वहीं कुछ रुपए, जिनकी उन्होंने गिनती करके नहीं रखे थे तथा रसीद व अन्य कागजात भी चुरा ले गए।
सीसीटीवी में दिखे लड़के
उन्होंने पड़ोस के सीसीटीवी देखे तो उनको दो युवक जाते हुए दिखाई दिए। ये दोनों युवक पास झुग्गी में रहने वाले अक्षय तथा अन्य लड़का शामिल है। उन्हें शक है कि इन दोनों युवाओं ने ही उनके घर में चोरी की है।