राजस्थान के झालावाड़ में कार बही, 2 लोगों की मौत:सवाई माधोपुर में जमीन धंसी; MP में नर्मदा उफान…

राजस्थान के कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, जयपुर सहित कई जिलों में बीते 3 दिन से लगातार बरसात हो रही है। रविवार को कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर में भारी बारिश के बाद हालात बिगड़ गए। सवाई माधोपुर में भारी बारिश से बड़ी जमीन धंस गई। झालावाड़ में कालीसिंध नदी की पुलिया पर एक कार तेज बहाव में बह गई। कार में 4 लोग सवार थे। इनमें से एक सरकारी टीचर समेत 2 की मौत हो गई, जबकि एक टीचर समेत 2 लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है। रविवार को 30 जिलों में कही हल्की तो कही तेज बारिश हुई। डिंडौरी में नर्मदा नदी उफान पर रही। मंडला में भी नर्मदा का जलस्तर बढ़ने से महिष्मति घाट का छोटा रपटा पुल डूब गया। सतना में बाढ़ के हालात बन गए हैं। निचले इलाकों की बस्तियां डूब गईं। घरों में पानी भर गया। यूपी में बारिश से डैम, नदियां और नाले उफान पर हैं। अब तक 8 बांधों के गेट खोले जा चुके हैं। रविवार को चंदौली में घाघरा नदी पर बना मुसाहिबपुर बांध अचानक टूट गया। इसके चलते पांच गांवों में पानी घुस गया है। फर्रुखाबाद में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। पंखियन गांव में प्रधान कार्यालय समेत तीन मकान गंगा में समा गए। देशभर में बाढ़-बारिश की 7 तस्वीरें…
राजस्थान-गुजरात समेत 6 राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने सोमवार को राजस्थान-गुजरात समेत 6 राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, UP-MP समेत 21 राज्यों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। देशभर के राज्यों में बारिश का डेटा, मैप से समझें… राज्यों में बारिश का हाल शहरों में बारिश का डेटा