On World Brotherhood Day, 138 units of blood were donated in Sagwara and 62 units in Dungarpur…

.
बह्माकुमारी के राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के समाज सेवा प्रभाग ने राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्य स्मृति विश्व बंधुत्व दिवस पर ब्रह्मकुमारीज की ओर से ब्रह्मस्थली कॉलोनी स्थित राजयोग भवन में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में शहर के कई संगठनों ने भाग लिया। शिविर में कुल 62 यूनिट का रक्तदान किया गया।
इसमें 13 महिलाओं ने भी रक्तदान किया। संस्था की रंजू पंचाल, सीमा शर्मा, वर्षा शर्मा, अंजली जोशी, गायत्री परमार, तारा कलाल, भद्रशीला जोशी, हर्षा शर्मा, जया जैन, मंजु शर्मा, शीतल भट्ट, मीना डामोर, नीरा लौवात ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन ब्रह्मकुमारीज की संचालिका ब्रह्माकुमारी विजयलक्ष्मी दीदी, नगरपरिषद सभापति अमृतलाल कलासुआ, उप सभापति सुदर्शन जैन, चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. महेन्द्र डामोर, ब्लड बैंक प्रबन्धक डॉ. राजेश सरैया, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी निशा परमार, रेड क्रॉस सोसायटी संयुक्त सचिव भ्राता पद्मेश गांधी, पार्षद शार्दूल सिंह राठौड़, दिलीप जैन, पंकज जैन, प्रवीण श्रीमाल, पार्षद भावना कुंवर आदि की उपस्थिति में हुआ।
रक्तदान शिविर में रॉयल ग्रुप के मोहन कोटेड ने 72वीं बार व्यक्तिगत रक्तदान कर कीर्तिमान स्थापित किया। सभी रक्तदाताओं को ब्रह्मकुमारीज के भाई-बहनों ने तिलक और उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र भी दिया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी विजयलक्ष्मी दीदी ने सभी का आभार व्यक्त किया और संयुक्त सचिव, रेड क्रॉस सोसायटी के पद्मेश गांधी का पूरे आयोजन में मार्गदर्शन व सहयोग के लिए विशेष कृतज्ञता व्यक्त की।
सागवाड़ा| राजयोगिनी दादी प्रकाशमणिजी की 18वीं पुण्यतिथि और विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरकारी अस्पताल में रक्तदान शिविर हुआ। सेवा भाव से प्रेरित होकर रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक 138 यूनिट रक्तदान किया।
इसमें 92 यूनिट रक्त पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय ब्लड बैंक और 46 यूनिट सपना फाउंडेशन के सहयोग से संग्रहित हुआ। रक्तवीरों ने संदेश दिया कि “रक्तदान महादान है, इससे अनगिनत जिंदगियां बचाई जा सकती हैं।” भाजपा आसपुर नगर प्रभारी श्याम भट्ट ने 24वीं बार रक्तदान किया। कई अन्य रक्तवीरों ने भी निरंतर रक्तदान कर अनुकरणीय उदाहरण कायम किया। शिविर में महाराणा प्रताप संस्थान, सनरोज कॉलेज सहित विभिन्न निजी कॉलेजों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया। इस अभियान की सफलता में ब्रह्माकुमारीज संस्था, चिकित्सकों और स्थानीय समाजसेवियों का विशेष सहयोग रहा।