राज्य
Teyup’s mega blood donation drive will be called Amrit Mahotsav 2.0 | तेयुप के मेगा ब्लड डोनेशन…

.
आचार्य तुलसी मार्ग स्थित तेरापंथ सभा भवन में रविवार को अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की ओर से मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 के प्रस्तावना बैनर विमोचन किया। साध्वी काव्यलता ने कहा कि रक्तदान महादान है। उन्होंने यह भी कहा कि तेरापंथ समाज की यही विशेषता है कि समाजहित और राष्ट्रहित के कार्यों में युवक परिषद निरंतर अग्रणी भूमिका निभाती है।
विमोचन में तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष पीयूष चोपड़ा, मंत्री राजेश मरलेचा, अमरचंद, गौतमचंद एवं अनिलकुमार समदड़िया परिवार ने सहभागिता निभाई। यह महाअभियान आगामी 17 सितम्बर को होगा। बता दें कि पाली तेरापंथ युवक परिषद ने वर्ष 2022 में 874 यूनिट रक्तदान करवा कर पाली में अब तक का ऐतिहासिक रिकॉर्ड स्थापित किया था। तेरापंथ समाज में रविवार को पर्युषण पर्व के अंतर्गत अणुव्रत चेतना दिवस मनाया।