राज्य

Take out time for physical activity from your busy schedule: Deepak Singh | व्यस्त समय से…

.

डायमण्ड मॉर्निंग वॉकर क्लब ने पावर लिफ्टिंग 120 किलो वर्ग में तीन स्वर्ण पदक तथा एक रजत पदक जीतने वाले डा.. दीपक सिंह से मुलाकात की। डॉ. दीपक ने काठमांडू में आयोजित एशियन पावर लिफ्टिंग में तीन पदक जीते। इस मौके पर डॉ. दीपक ने कहा कि जिंदगी में स्वास्थ्य सबसे अहम है। इसलिए अति व्यस्त समय में से भी हमें फिजिकल एक्टिविटी के लिए समय निकालना चाहिए। क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय सिंघल ने बताया कि डॉ. दीपक सिंह भरतपुर मेडिकल कॉलेज में श्वसन रोग विभाग के विभागाध्यक्ष एवं राजस्थान राज्य के मेडिकल कॉलेज स्टेट टास्क फोर्स के चेयरमैन है।

अमेरिकन कॉलेज ऑफ चेस्ट फिजिशियन द्वारा तीन बार सम्मान प्राप्त है। रेसलिंग व पॉवर लिफ्टिंग के क्षेत्र में उनके पास अब तक 5 अंतरराष्ट्रीय और 12 राष्ट्रीय पदक है। इस दौरान सचिव भागचन्द बंसल, क्लब अध्यक्ष रामअवतार कोठारी, मित्र मण्डली तरूण समाज के अध्यक्ष अमर सिंह, राजकुमार अरोड़ा, केबी बंसल, भारत अग्रवाल, संजीव सिंघल, दिनेश गोयल, राज चौधरी, देवेन्द्र बंसल गार्गी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button