Rain continues in Nagaur for 36 hours | नागौर में मकान ढहा, दबने से 2 लोगों की मौत: कलेक्टर ने…

नागौर में बारिश का दौर जारी है। निचले इलाकों की 8 कॉलोनियां जलमग्न हैं। लोगों के घरों में पानी भर गया है। भारी बारिश के चलते भावंडा पुलिस थाने में एक फीट तक पानी भर गया। हरिराम महाराज झोरड़ा धाम के मेला मैदान में भी जमा पानी को निकाला जा रहा है। माही
.
सिपाहियों के मोहल्ले में मकान ढह जाने से 2 लोगों की मौत हो गई है। लोहारपुरा में एक और मकान ढह गया, गनीमत रही कि इसमें कोई भी मौजूद नहीं था।
इधर, बारिश की संभावना और मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए नागौर जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने सोमवार और मंगलवार को प्री प्राइमरी से 12वीं क्लास सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी की घोषणा की है।
नागौर में लगातार बारिश के बाद बख्तसागर तालाब में पानी अच्छी आवक हो गई है। नागौर में किले की ढाल, शिवबाड़ी, नया दरवाजा, कुम्हारी दरवाजा, शास्त्री कॉलोनी, कच्ची बस्ती (मूंडवा चौराहा), ए-बी रोड और लोहारपुरा में कुछ इलाकों में पानी भर गया है।
तस्वीरों में देखिए बारिश के हालात…
नागौर शहर के लोहारपुरा क्षेत्र में बारिश के चलते एक पुराना मकान अपने आप भरभरा कर गिर गया।
शिवबाड़ी इलाके में तेज बारिश के बाद ढाई फीट पानी भर गया।
नागौर में बारिश के बाद मूंडवा चौराहे पर कच्ची बस्ती के मैदान में पानी भर गया।
तस्वीर, नागौर के राठौड़ी का कुआं की है। यहां घरों में पानी भरा है।
भावंडा पुलिस थाने में एक फीट तक पानी भरा
नागौर के सिपाहियों के मोहल्ले में बारिश के कारण मकान ढहने से 2 युवकों की दबकर मौत हो गई।