4 IPS officers transferred in Rajasthan | राजस्थान में 4 आईपीएस अधिकारियों का तबादला: 6 नए…

राज्य सरकार ने रविवार दोपहर को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 4 अफसरों के तबादले किए हैं। वहीं 6 ट्रेनी आईपीएस को भी पोस्टिंग दी है। दो आईपीएस को जयपुर कमिश्नरेट में लगाया गया है।
.
जोधपुर कमिश्नरेट में तैनात एसीपी हेमंत कलाल को जयपुर कमिश्नरेट में एडिशनल डीसीपी (ईस्ट) और आईपीएस उषा यादव को एएसपी पाली को जयपुर कमिश्नरेट में एसीपी (चौमूं) के पद पर लगाया गया है।
जालोर के सांचौर में तैनात IPS अधिकारी कांबले शरण गोपीनाथ को अलवर शहर में एडिशनल एसपी के पद पर लगाया गया है। सीकर के नीमकाथाना में तैनात IPS अधिकारी रोशन मीणा को जोधपुर कमिश्नरेट में एडिशनल डीसीपी (वेस्ट) लगाया गया है।
इसके अलावा ट्रेनी आईपीएस अजय सिंह राठौर, आशिमा वासवानी, पाटिल अभिजीत तुलसीराम, जतिन जैन, माधव उपाध्याय और प्रतीक सिंह को भी पोस्टिंग दी गई है।
देखिए IPS की ट्रांसफर-पोस्टिंग लिस्ट…
सेंट्रल जेल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे, एंट्री ही नहीं मिली आईपीएस हेमंत कलाल उस वक्त चर्चा में रहे थे, जब वे जोधपुर में पोस्टिंग के दौरान अपनी टीम के साथ सेंट्रल जेल (जोधपुर) का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। जेल इंस्पेक्टर ने जेल एसपी के मौके पर नहीं होने की बात कहकर उनको एंट्री देने से मना कर दिया था। आईपीएस हेमंत कलाल ने जोधपुर पुलिस कमिश्नर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत भेजी थी।
करीब 5 महीने पहले आईपीएस हेमंत कलाल पर पद के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में याचिका दर्ज कराई गई थी।
अधिकारियों के तबादलों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें
31 जिलों के SP बदले,ओमप्रकाश होंगे जोधपुर के पुलिस कमिश्नर:सीएम सिक्योरिटी IG गौरव श्रीवास्तव को हटाया; 91 आईपीएस, 142 आरएएस के तबादले, 10 आईएएस को पोस्टिंग
राज्य सरकार ने 19 जुलाई को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 91 अफसरों के तबादले किए। भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 10 अफसरों को पोस्टिंग और 2 के ट्रांसफर किए गए। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के 142 अफसरों को भी बदला गया। कोटा, जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर के रेंज आईजी और 31 जिलों के एसपी बदले गए। (पूरी खबर पढ़ें)