राज्य

Car drowned in Gagron river of Jhalawar | नदी में बही कार, सरकारी टीचर समेत 2 की मौत: साथियों…

.

झालावाड़ में कालीसिंध नदी की पुलिया पार करते समय कार पानी के तेज बहाव में बह गई। करीब 2 घंटे बाद कार को पानी से निकाला गया तो उसमें 2 लाशें थी। इनमें एक सरकारी टीचर थे। वहीं 1 टीचर समेत 2 लोग लापता हैं।

जानकारी के अनुसार सभी लोग रविवार को गागरोन का किला घूमने के बाद लौट रहे थे। कालीसिंध नदी की पुलिया पर पानी का बहाव तेज था। मौके पर मौजूद लोगों ने उनको पुलिया पार करने से मना किया था, लेकिन ड्राइवर ने पानी में कार उतार दी।

थोड़ी दूर जाने के बाद कार पानी में फंस गई और कुछ ही देर में बह गई। हादसा मंडावर थाना इलाके में दोपहर करीब 1.30 बजे हुआ। लापता लोगों की तलाश में सोमवार को भी सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।

पानी के तेज बहाव के बाद भी पुलिया पार करने की कोशिश एडीएम अभिषेक चारण ने बताया- रविवार को दोपहर करीब 1.30 बजे कालीसिंध नदी की पुलिया पर 1 फीट पानी बह रहा था और उसका बहाव बहुत तेज था। इस दौरान गागरोन की तरफ से कार सवार 4 लोग आए। मौके पर मौजूद लोगों ने उनको पुलिया पार करने से मना कर दिया था। इसके बाद भी ड्राइवर ने कार पानी में उतार दी।

कुछ दूर जाने के बाद कार पानी में फंस गई और फिर बह गई। सूचना पर तहसीलदार नरेंद्र मीणा और पुलिस मौके पर पहुंची। सिविल डिफेंस की टीम सर्च अभियान चलाया। क्षतिग्रस्त पुलिया पर पानी का बहाव तेज होने के कारण सर्च ऑपरेशन में परेशानी हुई। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला तो उसमें 2 लोगों के शव थे।

सिविल डिफेंस की टीम ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद कार को पानी से बाहर निकाल तो उसमें 2 लोगों के शव मिले।

पानी से कार निकाली तो उसमें 2 शव मिले उन्होंने बताया- कार नंबर के आधार पर उनकी जानकारी जुटाई। दोनों की पहचान नीरज सिंह (50) पुत्र किशन सिंह शेखावत निवासी 33 जीबी शिवपुरी विलोचा, विजय नगर (गंगानगर) और हरिवल्लभ (50) पुत्र केशुराम निवासी कुदायला (कोटा) के रूप में हुई। नीरज सिंह कोटा के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मायला में टीचर थे।

इनके साथ कार में टीचर वेणुगोपाल पुत्र बनवारी लाल मालाकार निवासी पीर का कुआं, सांभर (जयपुर) और लेखराज (35) पुत्र मोहन माली निवासी कुदायला (कोटा) भी थे, जो लापता हैं। वेणुगोपाल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुदायला में टीचर थे।

2 लोगों के शव मिले, 2 लोग लापता थानाधिकारी महावीर प्रसाद ने बताया- दोनों सरकारी टीचर और उनके 2 साथी रविवार को गागरोन किला घूमने आए थे। लौटते समय उनकी कार पानी में बह गई। एक सरकारी टीचर समेत 2 लोगों के शव मिले हैं, जबकि 2 लोग लापता हैं।

उन्होंने बताया- दोनों शव को झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है और परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के आने पर सोमवार पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। वहीं, 2 लापता लोगों को ढूंढने के लिए सिविल डिफेंस टीम की ओर से सोमवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा।

पुलिस ने दोनों शव झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए हैं। परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

दोनों टीचर कुदायला गांव में किराए के मकान में रहते थे चंद्रप्रकाश मीणा निवासी कुदायला गांव ने बताया- दोनों टीचर कुदायला गांव में किराए का मकान लेकर रहते थे। लेखराज और हरिवल्लभ विश्वकर्मा कुदायला के ही रहने वाले थे। लेखराज दोनों टीचर के पड़ोस में ही रहता था। वह खेती के साथ ही रामगंजमंडी में मार्बल पॉइंट पर मजदूरी का काम करता था। लेखराज के 10 साल का बेटा और 6 साल की बेटी है।

हरिवल्लभ विश्वकर्मा दोनों टीचर्स के साथ रोजाना इवनिंग वॉक करने जाते थे। हरिवल्लभ के दो बेटे हैं, जो शहर में मोबाइल शॉप चलाते हैं। रविवार को दोनों टीचर की छुट्टी थी तो सभी लोग गागरोन किला घूमने आए थे।

कंटेंट-फोटो-: मोडू राठौर, रामगंजमंडी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button