राज्य

Had to pass through dirty water during the funeral procession | झुंझुनूं में गंदे पानी से गुजरी…

शव यात्रा को गंदे पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ा।

झुंझुनूं जिले के बिसाऊ कस्बे में मोक्ष धाम जाने के लिए गुजरी अंतिम यात्रा को गंदगी से होकर गुजरना पड़ा। जब परिजन उसकी अंतिम यात्रा लेकर श्मशान घाट पहुंचे तो उन्हें रास्ते में गंदे पानी और कीचड़ से होकर गुजरना पड़ा। इसके बाद लोगों ने सीएम और पीएम को पो

.

गंदे पानी से होकर गुजरती शव यात्रा।

बस स्टैंड से बाईपास स्थित श्मशान घाट तक जाने वाली सड़क लंबे समय से बदहाल है। नालियों के जाम होने और समय पर सफाई नहीं होने के कारण यहां हमेशा गंदा पानी जमा रहता है। जगह-जगह बने गड्ढों में कीचड़ भर जाने से लोगों को चलना मुश्किल हो जाता है।

शवयात्रा में शामिल लोग अर्थी कंधों पर उठाए गंदे पानी से होकर गुजरे। बुजुर्गों और बच्चों के फिसलने का डर हर पल बना रहा। लोगों ने बताया कि कई बार शव यात्रा के दौरान परिजन और रिश्तेदार पानी व कीचड़ में गिरते-गिरते बचे हैं।

बस स्टैंड से श्मशान घाट तक कीचड़ और गंदे पानी में निकलते परिजन।

लोगों ने कहा कि यह समस्या कई सालों से बनी हुई है। हर बरसात के मौसम में हालात और भी बिगड़ जाते हैं। दुकानदारों का कहना है कि बस स्टैंड से श्मशान घाट जाने वाला रास्ता हमेशा गंदगी से अटा पड़ा रहता है। नालियों की सफाई नहीं होती, पानी के निकास की कोई व्यवस्था नहीं है। किसान भी इसी मार्ग से अपने खेतों की ओर जाते हैं और उन्हें भी भारी परेशानी झेलनी पड़ती है।

स्थानीय का कहना है कि यह सिर्फ गंदगी का मामला नहीं है, बल्कि मौसमी बीमारियों का खतरा भी हमेशा मंडराता रहता है। आसपास रहने वाले लोग बदबू और मच्छरों से परेशान हैं। कई बार पालिका को अवगत कराया गया, प्रस्ताव भेजे गए, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

नगरपालिका की लापरवाही उजागर करती तस्वीर, घुटनों तक पानी में गुजरती अर्थी।

लोगों का कहना है कि सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरों को गंदगी से मुक्त बनाने के बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन यह सभी झूठे है। बिसाऊ की यह तस्वीर उन दावों की पोल खोल रही है। गंदे पानी में होकर शवयात्रा गुजरना सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि शर्मनाक स्थिति है। सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए।

सीएम और पीएम पोर्टल पर शिकायत

इस घटना के बाद लोगों ने गंदगी और शवयात्रा की फोटो व वीडियो मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री पोर्टल पर भेजकर शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि जब तक उच्च स्तर से दबाव नहीं बनेगा तब तक पालिका के अधिकारी नहीं जागेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button