Rajasthan Evening Bulletin News Update; Amer Fort Wall Collapse | Jaipur | राजस्थान इवनिंग…

.
आज की सबसे बड़ी खबर बारिश से जुड़ी है। राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। नागौर में मकान ढहने से 2 लोगों की मौत हो गई। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, राजस्थान में दिनभर में क्या कुछ खास रहा…
पहले टॉप 5 खबरें… 1. राजस्थान में 4 आईपीएस अधिकारियों का तबादला राज्य सरकार ने रविवार दोपहर को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 4 अफसरों के तबादले किए हैं। वहीं 6 ट्रेनी आईपीएस को भी पोस्टिंग दी है। जालोर के सांचौर में तैनात IPS अधिकारी कांबले शरण गोपीनाथ को अलवर शहर में एडिशनल एसपी के पद पर लगाया गया है। पूरी खबर पढ़ें
2. भारी बारिश के चलते 19 जिलों में स्कूलों की छुट्टी राजस्थान के कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, जयपुर सहित कई जिलों में बीते 3 दिन से लगातार बरसात हो रही है। भारी बारिश के चलते जयपुर समेत कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। नागौर में मकान ढहने से 2 लोगों की मौत हो गई। हाड़ौती के जिलों में सेना रेस्क्यू कर रही है। पूरी खबर पढ़ें
3. भरतपुर पूर्व राजपरिवार के सदस्य फिर आमने-सामने भरतपुर पूर्व राजपरिवार के सदस्य फिर आमने-सामने हैं। पूर्व मंत्री और पूर्व राजपरिवार सदस्य विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह ने बयाना स्थित बंध बारैठा की कोठी को अवैध रूप से बेचने का आरोप लगाया है। पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने सफाई में कहा कि वह मेरी निजी संपत्ति थी। पूरी खबर पढ़ें
4. जयपुर डेयरी ने 2 रुपए लीटर बढ़ाए दूध के दाम सरस घी के बाद अब जयपुर डेयरी ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। जयपुर जिला दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ (जयपुर डेयरी) की बढ़ी हुई कीमतें 25 अगस्त की शाम को होने वाली सप्लाई से लागू होगी। डेयरी प्रशासन ने दूध के सभी ब्रांड पर 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया है। पूरी खबर पढ़ें
5. सांवलियाजी मंदिर आए श्रद्धालुओं को दुकानदारों ने लाठियों से पीटा चित्तौड़गढ़ के सांवलिया सेठ मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं और दुकानदारों में विवाद हो गया। दुकानदार लाठियां लेकर आए और श्रद्धालुओं से मारपीट कर दी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भी सड़क पर पड़े पत्थर उठाए और दुकानदारों की तरफ फेंके। पूरा विवाद एक श्रद्धालु का बैग नहीं मिलने पर हुआ था। पूरी खबर पढ़ें
अब 4 अहम खबरें 6. शहीद अग्निवीर अजीत सिंह का सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा में शहीद हुए करौली के अग्निवीर अजीत सिंह (20) का रविवार को उनके पैतृक गांव में सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया। बड़े भाई अंकुर सिंह ने मुखाग्नि दी। सेना के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। पूरी खबर पढ़ें
7. जयपुर में छठी क्लास की छात्रा से पड़ोसी ने किया रेप जयपुर में पड़ोसी युवक ने छठी क्लास की छात्रा से रेप किया। युवक ने 12 साल की बच्ची को काम के बहाने घर पर बुलाया था। बच्ची की तबीयत खराब हुई तो उसने मां को आपबीती बताई। बच्ची को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने आरोपी पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरी खबर पढ़ें
8. MLA-MP से वन-टू-वन संवाद करेंगे सीएम विधानसभा सत्र से पहले सीएम भजनलाल शर्मा बीजेपी विधायक, सांसद और विधायक-सांसद प्रत्याशी रहे नेताओं से संवाद करेंगे। सोमवार और मंगलवार को पूरे दिन सीएम का संवाद कार्यक्रम चलेगा। सभी सांसद और विधायकों को लोकसभावार सीएमआर में बुलाया गया है। पूरी खबर पढ़ें
9. बच्चों ने शराब पीने से रोका तो पिता ने बिजली का तार पकड़ा, मौत कोटा में बच्चों ने पिता को शराब पीने से रोका तो उसने बच्चों के साथ मारपीट की। इसके बाद उसने गुस्से में बिजली का तार पकड़ लिया। परिजन उसे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूरी खबर पढ़ें
खबर जो हटकर है 10. पूर्व DGP धोती-कुर्ता पहनकर बने स्टूडेंट तमिलनाडु के पूर्व DGP सांगाराम सुथार की पहल पर बाड़मेर में 1975 के उनके स्कूल के 10वीं के बैच का स्नेह मिलन प्रोग्राम का रखा गया। धोती-कुर्ता और साफा पहने हुए 70 साल के स्टूडेंट्स की दरी पर बैठे और 90 साल के टीचर ने उनकी क्लास ली। पूरी खबर पढ़ें
कल कैसा रहेगा मौसम 11. उदयपुर समेत 3 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट 25 अगस्त को उदयपुर-जोधपुर समेत 16 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक उदयपुर, सिरोही और राजसमंद जिलों में भारी बारिश हो सकती है।