A private bus crushed a woman in Jalore, she died | जालोर में बस ने महिला को कुचला, मौत:…

जालोर शहर के अस्पताल चौराहे पर रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक निजी ट्रेवल्स की बस ने एक महिला को कुचल दिया। मौके पर ही महिला की मौत हो गई।
.
पुलिस के अनुसार- यह बस रोजाना शाम 4:30 बजे अस्पताल के पास नगर परिषद के सामने खड़ी होती है। इसके बाद करीब 5 बजे महेशपुर, वादनवाड़ी, गोदान सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों की ओर रवाना होती है। रविवार को भी बस निर्धारित समय पर वहां खड़ी थी और सवारियां चढ़ रही थीं। इसी दौरान बस के सामने खड़ी एक महिला को ड्राइवर देख नहीं सका और बस आगे बढ़ाते समय महिला को कुचल दिया।
बस ने आगे खड़ी महिला को कुचल दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। महिला का शव तुरंत हटवाकर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। वहीं, हादसे के बाद बस को जब्त कर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। महिला की शिनाख्त के बाद परिजनों के आने पर पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत करवाया।