राज्य

Aatish Market will be built in 550 bighas in Macheda, Jaipur | जयपुर के माचेड़ा में 550 बीघा…

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आज विद्याधर नगर विधानसभा के वार्ड-2 स्थित माचेड़ा आतिश मार्केट (लोहा मंडी) का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा- विकसित राजस्थान की परिकल्पना में व्यापारियों और उद्योग जगत की अहम भूमिका है।

.

उन्होंने बताया कि माचेड़ा में लगभग 550 बीघा भूमि पर यह मार्केट विकसित होने जा रहा है, जो आने वाले समय में हार्डवेयर, सैनिटरी और इलेक्ट्रिकल उद्योग को बढ़ावा देगा। एक ही स्थान पर सस्ती दरों पर अलग-अलग प्रोडक्ट उपलब्ध होंगे, स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन मिलेगा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

उन्होंने कहा- आज प्रदेश 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य की ओर अग्रसर है। इसमें औद्योगिक विकास और रोजगार का बड़ा योगदान रहेगा।

सरकार स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दे रही

दीया कुमारी ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उद्योग और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इससे छोटे व्यापारियों और उद्यमियों को ऋण व अन्य सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं।

राज्य की डबल इंजन सरकार भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में औद्योगिक पार्कों का विकास, एक जिला-एक उत्पाद नीति, MSME पॉलिसी 2024, युवा उद्यमिता योजना सहित कई नीतियों के माध्यम से निवेश औये रहे मौजूदर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दे रही है।

22 वर्षों के संघर्ष के बाद यह सफलता मिली

माचेड़ा आतिश ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार जय और महासचिव राकेश नाटाणी ने बताया कि 22 वर्षों के संघर्ष के बाद यह सफलता मिली है। इस मार्केट से व्यापार और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। एसोसिएशन ने शेष पट्टाधारियों को भी जल्द भूखंड आवंटन की मांग की है।

समारोह में माचेड़ा आतिश ट्रेडर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष राजेंद्र मोहनोत, वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष सुनील बजाज, सुधीष अरोड़ा, संयुक्त कोषाध्यक्ष प्रदीप बजाज संयुक्त सचिव मानस ढींगरा, लोजीपूल ई-कॉमर्स के अनुराग सारड़ा, गौरा कंस्‍ट्रक्‍शंस के गौरा ठेकेदार, सिद्धार्थ शटर एंड ऑटोमेशन, बिजली व्यापार संघ के अध्‍यक्ष मनीष गुलाटी, वीकेआई एसोसिएशन के महासचिव पुष्‍पकुमार स्वामी, व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल, मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा, पार्षद केसरमल शर्मा, हरिशंकर बोहरा, भवानी शर्मा, कौशल शर्मा, मंडल अध्यक्ष, संगठन के पदाधिकारी, औद्योगिक-व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button