Evelyn of South Sudan became the winner of Miss Ocean World-2025 | मिस ओशियन वर्ल्ड-2025 की…

भारत की पारुल सिंह ने फर्स्ट रनर-अप का ताज अपने नाम किया।
दिल्ली रोड स्थित ग्रासफील्ड वैली में इंटरनेशनल ब्यूटी पैजेंट मिस ओशियन वर्ल्ड 2025 का भव्य फिनाले आयोजित हुआ। दुनिया के टॉप-10 ब्यूटी पैजेंट्स में शुमार इस प्रतियोगिता में 20 देशों की मॉडल्स ने हिस्सा लिया। फिनाले में साउथ सूडान की एवलिन नीम मोहम्मद
.
अन्य खिताबों में चेक रिपब्लिक की निकोल स्लिन्कोवा सेकंड रनर-अप, जापान की कुरारा शिगेता थर्ड रनर-अप और पोलैंड की एंजेलिका मैग्डालेना फाय्च्ट फोर्थ रनर-अप रहीं।
स्विमसूट, गाउन, पॉल्यूशन-फ्री एनवायरनमेंट एडवोकेसी और प्रश्नोत्तर में मॉडल्स ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
9 दिन तक चला आयोजन
यह अंतरराष्ट्रीय आयोजन 9 दिन तक चला। जिसमें विभिन्न राउंड्स स्विमसूट, गाउन, पॉल्यूशन-फ्री एनवायरनमेंट एडवोकेसी और प्रश्नोत्तर में मॉडल्स ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ओपनिंग एक्ट एनआईएफ ग्लोबल जयपुर के कमला पौदार इंस्टीट्यूट के डिजाइनिंग स्टूडेंट्स की तैयार ड्रेस के साथ हुआ।
फिनाले में साउथ सूडान की एवलिन नीम मोहम्मद सालेह को मिस ओशियन वर्ल्ड 2025 का ताज पहनाया गया।
फिनाले के मुख्य अतिथि सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष एवं समाजसेवी पं. सुरेश मिश्रा और समाजसेवी कंडक्टला सिद्दू रेड्डी रहे। जूरी पैनल में लॉरा हडसन, अलिसा मिस्कोवस्का, अंगुल जारीपोवा, डॉ. ऐश्वर्या, एकता जैन, सिद्दू रेड्डी, राहुल तनेजा और दिव्यांशी बंसल शामिल रहे।
क्लीन ओशियन थीम पर खास फोकस
इस बार का मुख्य संदेश क्लीन और पॉल्यूशन-फ्री ओशियन रहा। प्रतियोगिता के दौरान मॉडल्स ने फोटोशूट्स और एक्टिविटी राउंड्स में पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
प्रतियोगिता के दौरान मॉडल्स ने फोटोशूट्स और एक्टिविटी राउंड्स में पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
फ्यूजन ग्रुप के डायरेक्टर और इंटरनेशनल डायरेक्टर योगेश मिश्रा एवं निमिषा मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया। मेकअप शेड्स सैलून की जस्सी छाबड़ा ने किया, कोरियोग्राफी शाहरुख खान ने और मंच संचालन राकेश शर्मा ने किया। योगेश मिश्रा ने कहा कि यह राजस्थान के लिए गर्व की बात है कि मिस ओशियन वर्ल्ड जैसा टॉप रैंकिंग इवेंट जयपुर की धरती पर हो रहा है। यह न केवल टूरिज्म बल्कि सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी बढ़ावा देता है।
भारत की पारुल सिंह ने फर्स्ट रनर-अप का ताज अपने नाम किया।