ट्रंप ने भारत पर क्यों लगाया जुर्माने वाला टैरिफ? अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का बड़ा…

डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई अलास्का बैठक के बाद रूस-यूक्रेन के बीच शांति समझौते को लेकर व्हाइट हाउस में भी बैठक हुई, लेकिन अभी भी युद्ध जारी है. इस बीच अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से पूछा गया कि रूस पर दबाव डालने के लिए अमेरिका अभी क्या कर रहा है, जिससे पुतिन और जेलेंस्की बातचीत के लिए एक टेबल पर आ जाएं. इसके जवाब में जेडी वेंस ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने उस देश पर आर्थिक दबाव डाला है, जिसके पैसे से रूस अमीर बन रहा है.
भारत पर सेकेंड्री टैरिफ क्यों लगाया?
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर सेकेंड्री टैरिफ लगाया ताकि रूस के लिए तेल अर्थव्यवस्था से अमीर बनना मुश्किल हो जाए. राष्ट्रपति ट्रंप स्पष्ट रूप से कह रहे हैं कि अगर रूस नरसंहार बंद कर दे तो उसे विश्व अर्थव्यवस्था में फिर से शामिल किया जा सकता है. अगर वे नरसंहार बंद नहीं करते हैं तो उन्हें अलग-थलग ही रखा जाएगा.
जेडी वेंस ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप ने इस युद्ध को रोकने के लिए रूस पर पिछले तीन सालों के दौरान बाइडेन प्रशासन से ज्यादा आर्थिक दवाब डाला है.” एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक जेडी वेंस ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों से दोनों पक्षों की ओर से कुछ महत्वपूर्ण रियायतें देखने को मिली है.
हत्याएं रोकना चाहते हैं हम- जेडी वेंस
जेडी वेंस ने गुरुवार (21 अगस्त) की रात पश्चिमी यूक्रेन में हुए रूसी मिसाइल हमले पर भी अपनी राय रखी, जिसमें एक अमेरिकी कंपनी के स्वामित्व वाली इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री को निशाना बनाया गया था. उन्होंने कहा, “मुझे यह पसंद नहीं है. हम हत्याएं रोकना चाहते हैं. रूसियों ने बहुत सी ऐसी चीजें की हैं, जो हमें पसंद नहीं हैं. बहुत से नागरिक मारे गए हैं. हमने शुरू से ही इसकी निंदा की है.”
उन्होंने कहा, “यूक्रेन में जमीनी स्तर पर अमेरिकी सैनिक तैनात नहीं किए जाएंगे, लेकिन हम यह सुनिश्चित करने में सक्रिय भूमिका निभाते रहेंगे कि यूक्रेनियों को सुरक्षा की गारंटी और युद्ध रोकने के लिए जरूरी आत्मविश्वास मिले.”