राज्य

Three accused arrested for cutting nose of a youth in Barmer | बाड़मेर में युवक की नाक काटने के…

बाड़मेर जिले की सदर पुलिस ने हाथीतला टोल के पास बाइक रुकवाकर नाक काटने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लगातार आरोपियों का पीछा कर तीन दिन में आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि घायल युवक पर युवती भगाने के आरो

.

पुलिस के अनुसार- सनावड़ा जाखड़ो की ढाणी निवासी गोपाल पुत्र लाखाराम ने सदर थाना पुलिस को रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि मेरा छोटा भाई भूराराम पुत्र लाखाराम 21 अगस्त की शाम करीब सवा आठ बजे बाड़मेर से घर की तरफ आ रहा था। एनएच-68 पर हाथीतला टोल प्लाजा के पास बोलेरो कैंपर गाडी ने पीछे से टक्कर मार दी। कैंपर में सवार बदमाशों ने भाई पर हमला कर उसकी नाक काट दी। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज किया। पुलिस ने घटना की जानकारी लगने पर टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन बदमाश भागने में सफल हो गए थे।

सदर थाने के इंचार्ज सुमेर सिंह ने बताया- नाक व कान काटन की वारदात को गंभीरता से लेते हुए तुंरत टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की। टीम ने तकनीकी और सूचना के आधार पर संभावित ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान आरोपी हनुमानराम (25) पुत्र पन्नाराम, आंबाराम (30) पुत्र पन्नाराम, भौमाराम (25) पुत्र दमाराम तीनों निवासी डुगेरो का तला, थाना सदर को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल तीनों से पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में एएसआई लादुराम, कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार, शंकर सिंह, ओमप्रकाश, पुष्पेंद्र, मनोज कुमार, भरत कुमार, पुरखाराम शामिल है।

यह घटना भी पढ़िए…

महिला को भगाने के चक्कर में युवक की नाक काटी:पुलिस कार्रवाई नहीं होने से नाराज थे आरोपी, लहूलुहान हालत में छोड़कर भागे

बाड़मेर में एक युवक की गुरुवार को बदमाशों ने नाक काट दी। जानकारी के अनुसार महिला के भगाने के आरोप में उस पर हमला हुआ है। वारदात सदर थाना इलाके के हाथीतला टोल पर गुरुवार रात की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला हॉस्पिटल में एडमिट कराया। जहां से उसे जोधपुर रेफर किया गया। (पढ़े पूरी खबर)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button