Three day festival at Parkota Ganesh temple from 25th | परकोटा गणेश मंदिर में तीन दिवसीय…

जयपुर के चांदपोल बाजार स्थित परकोटा गणेश मंदिर में 25 अगस्त से तीन दिवसीय गणेश जन्मोत्सव मनाया जा रहा है।
जयपुर के चांदपोल बाजार स्थित परकोटा गणेश मंदिर में 25 अगस्त से तीन दिवसीय गणेश जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। मंदिर महंत अमित शर्मा ने बताया- पहले दिन गणेश जी की विशेष पूजा के साथ शिखर पर ध्वजा अर्पण किया जाएगा। इस दिन 21000 लड्डुओं का भोग और दूर्वा झांक
.
श्रद्धालु गणपति अथर्वशीर्ष और अष्टोत्तर नामावली से पूजा करेंगे। सुबह से रात तक गणपति नाम संकीर्तन का आयोजन होगा। 26 अगस्त को सिंजारा उत्सव में भगवान को 101 किलो मेहंदी अर्पित की जाएगी। महंत परिवार की ओर से प्रथम पूज्य को मेहंदी अर्पण किया जाएगा। महिला मंडल बधाई गान प्रस्तुत करेगा।
27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर विशेष आयोजन होंगे। प्रातः काल विभिन्न तीर्थों के जल से पंचामृत अभिषेक होगा। फलों के रस से अभिषेक के बाद भगवान को सोने का वर्क पहनाया जाएगा। फूल बंगला में छप्पन भोग की झांकी सजेगी। स्थानीय भजन गायक भजनों से गणेश जी का गुणगान करेंगे।
मंदिर परिसर को तीन दिनों तक फूलों, बंदनवार, झंडों और विशेष लाइटिंग से सजाया गया।