लंदन के भारतीय रेस्टोरेंट में आगजनी, 5 लोग घायल, पुलिस ने 2 संदिग्ध आरोपियों को किया गिरफ्तार

पूर्वी लंदन के एक भारतीय रेस्टोरेंट में शुक्रवार (22 अगस्त, 2025) को आग लगने के बाद आगजनी के संदेह में पुलिस ने 15 साल के लड़के और 54 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. इस आग में कुल 5 लोग घायल हो गए, जिसमें 2 लोगों की हालत गंभीर है. मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अनुसार, इलफोर्ड के गैंट्स हिल के वुडफोर्ड एवेन्यू स्थित इंडियन अरोमा रेस्टोरेंट में रात के वक्त आग लगी थी.
आग लगने के समय रेस्टोरेंट में खाना खाते वक्त 3 महिलाएं और 2 पुरुष झुलस गए और अस्पताल में ले जाने से पहले पैरामेडिक्स की ओर से उनका उपचार किया गया. पुलिस ने बताया कि घायल दो पुरुष और एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.
सीसीटीवी फुटेज में दिखे नकाबपोश
वहीं पड़ोसियों ने बताया कि जब रेस्टोरेंट में आग लगी थी तो उन्होंने लोगों की तेज चीखें सुनीं. पीए समाचार एजेंसी की ओर से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज में नकाबपोश लोगों का एक समूह रेस्टोरेंट में घुसता हुआ, फर्श पर तेल जैसी कोई चीज गिराता हुआ दिखाई दे रहा है और कुछ ही सेकंड में रेस्टोरेंट में आग लग गई.
CCTV shows Indian Aroma restaurant in Gants being petrol bombed #IG1IG3 #gantshill #ilford pic.twitter.com/2MMg52IpI0
— INSTA: IG1IG3 (@Ig1Ig3) August 23, 2025
वहीं लंदन एम्बुलेंस सेवा ने कहा, ‘हमने घटनास्थल पर सारे बचाव के साधन भेजें, जिनमें एम्बुलेंस दल, एक उन्नत पैरामेडिकल टीम और घटना की जानकारी देने वाले अधिकारी भेजे थे.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमने पांच लोगों का जलने और धुएं के कारण हुए नुकसान का इलाज किया. हम दो मरीजों को एक बड़े ट्रॉमा सेंटर और तीन अन्य को स्थानीय अस्पतालों में ले गए.
अभी दो अन्य आरोपी फरार
पुलिस ने दोनों संदिग्धों को जान को खतरे में डालने के इरादे से आगजनी करने के संदेह में गिरफ्तार किया है. पुलिस का मानना है कि दो और ऐसे संदिग्ध हैं, जो पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए और अब उनकी पहचान की जा रही है.
मेट पुलिस की सेंट्रल स्पेशलिस्ट क्राइम नॉर्थ यूनिट के डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर मार्क रोजर्स ने कहा, ‘हालांकि हमने दो गिरफ्तारियां की हैं और हमारी जांच तेजी से जारी है, ताकि हम शुक्रवार शाम को हुई आगजनी की घटना की कड़ियों को जोड़ सकें. मैं जानता हूं कि समुदाय के लोग इस घटना से चिंतित और स्तब्ध हैं. मैं उनसे आग्रह करता हूं कि यदि उनके पास कोई जानकारी या चिंता है तो वह आगे आए और पुलिस से बात करें’
ये भी पढ़ें:- ओडिशा: वॉटरफॉल में वीडियो बना रहा था यूट्यूबर, अचानक बढ़ा पानी और साथ बहा ले गया, देखें VIDEO