38 units of blood were donated at Brahma Kumaris’ Raj Yoga Bhavan | ब्रह्माकुमारीज के राजयोग…

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के राजयोग भवन में रविवार को विश्व बंधुत्व रक्तदान कार्यक्रम हुआ। यह कार्यक्रम ब्रह्माकुमारी संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पूर्ण स्मृति दिवस पर भारत भर में हो रहे र
.
कार्यक्रम में स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी अपर्णा दीदी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी रक्तवीरों ने न सिर्फ रक्तदान दिया है बल्कि समाज में सहयोग की भावना को मजबूत करने का कार्य किया है। रक्तदान ही दूसरों के लिए जीवनदान है और इस जीवनदान महायज्ञ में आपने अपनी आहुति देकर सचमुच मानव कल्याण का कार्य किया है।
रक्तदान करने वालों का सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम में सआदत अस्पताल के डॉक्टर योगेश अग्रवाल ने संस्थान का धन्यवाद करते हुए संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों की सहराना की। उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान का चिकित्सा के क्षेत्र में यह अपूरणीय योगदान है। उन्होंने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है। दाता ही ज़रूरतमंदों के लिए जीवन रक्षक रक्त की एकमात्र आपूर्ति प्रदान कर सकता हैं।
भारत विकास परिषद के अध्यक्ष रमेश काला ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्थान का शुद्ध पवित्र वातावरण हर किसी की मन की स्थिति को सकारात्मक बनाता है। ऐसे माहौल में किया गया रक्तदान हर किसी के लिए अमृत का काम करेगा।
ब्रह्माकुमारी ऋतु दीदी ने कहा कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा पूरे भारत में तीन दिवसीय रक्तदान महा अभियान चलाया जा रहा , जिसके तहत एक लाख यूनिट से अधिक रक्तदान किया जाएगा। उन्होंने दादी प्रकाशमणि के बारे में बताते हुए कहा कि संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी ने विश्व के पांचो महाद्वीपों पर जाकर भारत के सनातन संस्कृति की जड़ों को मजबूत करने का कार्य किया है। उन्होंने हर मानव में विश्व बंधुत्व की भावना को जागृत किया था। इसलिए उनकी स्मृति दिवस को संस्थान विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मना रही है।
रक्तदान की प्रक्रिया पूरी करते सआदत अस्पताल के नर्सिंगकर्मी ।
कार्यक्रम में श्री व्यापार संघ जवाहर बाजार टोंक के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, किसान यूनियन के जिला महामंत्री हरिशंकर धाकड़, मां श्रीयादें जिला शिक्षा समिति टोंक के अध्यक्ष घासी लाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में श्री वीर तेजाजी जाट छात्रावास के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में सभी रक्तदाताओं को स्वागत पट्टिका व सर्टिफिकेट देखकर सम्मानित किया साथ ही 63 बार रक्तदान करने वाले भवानी शंकर प्रजापत को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।