कश्मीर को लेकर जरदारी ने उगला जहर, पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर फिर की भारत को तोड़ने की…

पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शिकस्त मिली थी, लेकिन उसके राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक, कोई भी झूठ बोलने से बाज नहीं आ रहा. शहबाज शरीफ ने देश की आजाद के मौके पर कहा कि पाकिस्तान के साथ हुए संघर्ष के लिए भारत जिम्मेदार है. अब राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान पर अटैक करके गलत किया, लेकिन पाक ने भी इसका अच्छी तरह जवाब दिया. जरदारी ने कश्मीर का जिक्र भी किया.
रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक जरदारी ने कहा, ”भारत ने आक्रामण करके गलत किया, लेकिन पाकिस्तान ने साहस और सयंम के साथ इसका जवाब दिया. दुनिया भी यह बात जान गई है कि हमारा देश शांति चाहता है, लेकिन अपनी अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह सक्षम है. हम किसी के दबाव के आगे नहीं झुकते हैं और न कभी झुकेंगे.”
भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले जरदारी
आसिफ अली जरदारी ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की हार को छिपाया और कहा कि भारत के साथ हुए संघर्ष में पाक सेना को जीत मिली. जरदारी ने कहा, ”भारत के साथ हुए संघर्ष की जीत ने हमें याद दिलाया कि सभी एकजुट हैं. हम सभी का एक ही लक्ष्य है.”
कश्मीर को लेकर क्या बोले जरदारी
जरदारी ने कश्मीर को लेकर कहा कि पाकिस्तान हमेशा उसका साथ देगा. उन्होंने कहा, ”हम सभी कश्मीर के साथ हैं. न्याय के लिए उनका साहस और संघर्ष हमारे दिलों के करीब है. पाकिस्तान तब तक अपना अटूट कूटनीतिक, नैतिक और राजनीतिक समर्थन जारी रखेगा जब तक कि उनके आत्मनिर्णय के अधिकार को साकार नहीं कर दिया जाता.”
बता दें कि जरदारी ने पाकिस्तान की झूठी तारीफ करते हुए कहा कि उनके देश ने हर क्षेत्र में सफलता हासिल की है. अगर ऑपरेशन सिंदूर की बात करें तो भारत ने इस दौरान सौ से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया था. पाक सेना ने इसके जवाब में भारतीय शहरों पर हमले की नाकाम कोशिश की थी.