Passport office will start operating in rented mall from tomorrow | उदयपुर का पासपोर्ट ऑफिस मॉल…

उदयपुर शहर के सुभाष नगर इलाके में नगर निगम के भवन में संचालित पासपोर्ट ऑफिस को सोमवार से किराए पर मॉल में शिफ्ट किया जाएगा। 8 साल पहले निगम ने पासपोर्ट ऑफिस को नि:शुल्क भवन उपलब्ध कराया था। लेकिन अब यह लाखों रुपए प्रतिमाह किराए पर शहर के लेकसिटी मॉल
.
निजी कंपनी टीसीएस पासपोर्ट सेवा केन्द्र में बिल्डिंग मेंटिनेंस, फर्नीचर आदि का काम देखती है। इसी कंपनी को शिफ्टिंग और किराए की जिम्मेदारी मिली है। इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर नि:शुल्क भवन में संचालित ऑफिस को किराए पर क्यों दिया जा रहा है। कुछ लोग इसे निजी कंपनी को लाभ पहुंचाने वाला कदम बता रहे हैं।
मामले में जब क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी यशवंत मेथे से सवाल किया तो उनका कहना था कि सरकार स्तर पर ही यह निर्णय हुआ है। कितने रुपए किराए पर होगा, ये जानकारी नहीं है। क्योंकि इसकी जिम्मेदारी निजी टीसीएस कंपनी को दी गई है।
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा ने उदयपुर में की थी घोषणा
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एक जून 2015 को उदयपुर दौरे पर आई थी। तब पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया और पूर्व मेयर चंद्रसिंह कोठारी ने पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोलने की मांग उठाई थी। तभी पूर्व मंत्री स्वराज ने उसी दिन उदयपुर में पासपोर्ट सेवा केन्द्र स्वीकृत किए जाने की घोषणा की थी। तब निगम ने इसके लिए नि:शुल्क भवन उपलब्ध करवाया था।
सुभाष नगर में करीब 5 करोड़ रुपए की लागत के भवन में पिछले 8 साल से पासपोर्ट कार्यालय चल रहा था। किसी तरह का कोई किराया नहीं लग रहा। इस भवन की 20 साल की पंजीकृत लीज डीड हो रखी है।
निगम ने मानकों के अनुसार तैयार कराया था भवन
नगर निगम ने अपने दो मंजिला भवन को पासपोर्ट सेवा केन्द्र के लिए मानकों के अनुसार तैयार किया था। यहां लिफ्ट, बेबी फीडिंग रूम, सर्वर रूम, वेटिंग एरिया, डीजी सेट, महिला-पुरुष टॉयलेट, हाई लेवल इलेक्ट्रिक पैनल और सेपरेट ट्रांसफार्मर लगवाया गया था। अब ये सभी सुविधाएं कोई काम नहीं रहेगी।