खेल

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज, इतिहास रचने से सिर्फ 8 छक्के दूर हैं…

वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड पूर्व पाकिस्तानी धाकड़ ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के नाम है. अफरीदी के नाम ये रिकॉर्ड पिछले 10 साल से है. लेकिन जल्द ही ये रिकॉर्ड भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम हो सकता है. उम्मीद है कि रोहित अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखेंगे. इस दौरान वो सिर्फ 8 छक्के लगाकर इतिहास रच सकते हैं.

वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

  • शाहिद अफरीदी

पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 398 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान अफरीदी ने 351 छक्के जड़े हैं. वो 350 का आंकड़ा छूने वाले पहले और अभी तक इकलौते खिलाड़ी हैं. अफरीदी के नाम ये रिकॉर्ड 10 साल से कायम है. अफरीदी ने आखिरी बार साल 2015 में वनडे खेला था.

  • रोहित शर्मा

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. रोहित ने अब तक भारत के लिए 273 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 344 छक्के निकले हैं. रोहित सिर्फ 8 छक्के लगाते ही, अफरीदी को पीछे छोड़कर, वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं.

  • क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल तीसरे स्थान पर हैं. गेल ने कुल 301 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान गेल ने 331 छक्के जड़े हैं.

  • सनथ जयसूर्या

श्रीलंका के महान बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए 445 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 270 छक्के लगाए हैं.

  • एमएस धोनी

भारत के महान कप्तानों में से एक एमएस धोनी भी वनडे में छक्के लगाने के मामले में बहुत दिग्गज खिलाड़ियों से आगे रहे हैं. धोनी ने कुल 350 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 229 छक्के निकले हैं.

यह भी पढ़ें- एशिया कप से पहले सौरव गांगुली को मिली बड़ी जिम्मेदारी, पहली बार बने दिल्ली कैपिटल्स की टीम के हेड कोच

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button