Watch: क्रिकेट के मैदान पर बंदर ने मचाई तबाही, रोते-बिलखते नजर आए खिलाड़ी, वायरल हो रहा वीडियो

Monkey On Cricket Field Viral Video: क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ी मैच खेलने के दौरान खूब दौड़ते हैं. लेकिन कभी प्लेयर्स के साथ किसी बंदर को मैदान पर उतरते देखा है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां बच्चों के साथ मैदान पर एक बंदर उतर आया और उसने पूरे फील्ड में तबाही मचा दी और मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ियों को दौड़ाया. इस बंदर ने छोटे-छोटे बच्चों को लात मारकर उन्हें चोट भी पहुंचाई.
क्रिकेट ग्राउंड पर बंदर का आतंक
भारत के हर गांव और हर शहर में कई क्रिकेट ग्राउंड हैं, जहां बच्चों से लेकर बड़े तक कई लोग रोजाना खेल खेलने आते हैं. कोई फुटबॉल खेलता है तो कोई क्रिकेट. वहीं बच्चों के क्रिकेट ग्राउंड पर खेलने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, लेकिन बच्चों के खेल के बीच अचानक से एक बंदर की एंट्री हो जाती है और वो पूरे फील्ड में तबाही मचा देता है.
क्रिकेट ग्राउंड पर खेल रहे बच्चे बंदर को देखकर डर जाते हैं और इधर-उधर भागने लगते हैं. बंदर भी बच्चों के पीछे भागता है और कई बच्चों को लात भी मार देता है. बंदर की वजह से बच्चे मुंह के बल गिर जाते हैं और उन्हें चोट लग जाती है. वहीं बंदर के आतंक से कई बच्चे ग्राउंड पर रोते हुए नजर आते हैं. इस वीडियो में कुछ बच्चे हाथ में स्टंप लेकर बंदर को भगाने की कोशिश भी करते हैं.
A monkey invaded the field. pic.twitter.com/Ee9Pp3htfk
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 24, 2025
बंदर के आतंक का वायरल वीडियो
बंदर के इस आतंक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ‘ये लोग यहां क्रिकेट खेलने आए थे, लेकिन खेल खत्म WWE पर हुआ’. वहीं एक और यूजर ने लिखा कि ‘उसे लगा कि यहां कबड्डी का मैच चल रहा है तो वो भी खेलने लगा, इससे ज्यादा कुछ नहीं है’.
यह भी पढ़ें
Asia Cup 2025 के लिए अफगानिस्तान ने किया टीम का एलान, राशिद खान बने कप्तान; देखें पूरा स्क्वॉड