Courts will soon be paperless, fines were imposed on ringing of phone Sirohi Rajasthan | कोर्ट…

सिरोही जिला अभिभाषक संघ ने न्यायाधिपति मुकेश राजपुरोहित का स्वागत किया।
सिरोही जिला न्यायिक परिवार और जिला अभिभाषक संघ ने रविवार को न्यायालय परिसर में न्यायाधिपति मुकेश राजपुरोहित का स्वागत किया। न्यायाधिपति राजपुरोहित ने कहा कि जल्द ही सभी कोर्ट और ई-कोर्ट पेपरलेस हो जाएंगे। सर्वोच्च न्यायालय से इस बारे में लगातार आदेश
.
उन्होंने बताया कि कोरोना काल में अधिकतर कार्य ऑनलाइन हो गए। पहले न्यायालय में फोन बजने पर 500 रुपए का जुर्माना लगता था। अब एडवोकेट मोबाइल और आईपैड का उपयोग एविडेंस के रूप में करते हैं। उनका मानना है कि दो-तीन साल में ई-कोर्ट पूरी तरह पेपरलेस हो जाएगी। नए वकीलों को एक क्लिक पर केस की पूरी हिस्ट्री मिल जाती है।
कार्यक्रम में जिला एवं सेशन न्यायाधीश रूपा गुप्ता ने भी संबोधित किया। वकील मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह आढ़ा ने वकीलों की समस्याएं न्यायाधिपति के समक्ष रखीं। न्यायाधीश अनूप कुमार पाठक ने कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त किया।
राष्ट्रगान के बाद स्वागत में आई राजकीय बालिका माध्यमिक स्कूल की छात्राओं को पेन देकर सम्मानित किया गया। न्यायाधिपति ने छात्राओं की रविवार को भी उपस्थिति की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन आबू रोड से आए एडवोकेट अवधेश देवल ने किया।