हैदराबाद में रोंगटे खड़े कर देने वाला मर्डर! प्रेग्नेंट पत्नी का गला घोंटा, सिर काटा, शरीर के…

हैदराबाद के मेडिपल्ली में एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. 27 साल की समाला महेंद्र रेड्डी ने अपनी 21 साल की गर्भवती पत्नी बी. स्वाति की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर शव को टुकड़ों में काटकर मुसी नदी में फेंक दिया.
यह खौफनाक कहानी प्रेम विवाह से शुरू हुई थी, जो जल्द ही शक और झगड़ों की भेंट चढ़ गई. क्या प्रेम की शुरुआत इतनी भयावह अंत का कारण बन सकती है? महेंद्र और स्वाति ने 20 जनवरी 2024 को कुकटपल्ली के आर्य समाज में प्रेम विवाह किया था.
पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज
दोनों पड़ोसी थे और शुरुआती दिन खुशहाल थे, लेकिन एक महीने बाद ही पारिवारिक विवादों ने उनके रिश्ते को जहर बना दिया. स्वाति ने अप्रैल 2024 में विकाराबाद पुलिस में पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था.
गांव के बुजुर्गों ने पंचायत कर समझौता करा दिया, लेकिन शक का कीड़ा महेंद्र के मन में बैठ गया. स्वाति के नौकरी करने पर उसे आपत्ति थी और उसने स्वाति को नौकरी छोड़ने पर मजबूर किया. मार्च 2025 में स्वाति पांच महीने की गर्भवती थी, लेकिन झगड़े थमने का नाम नहीं ले रहे थे.
गुस्से में पति ने रची हत्या की साजिश
22 अगस्त 2025 को स्वाति ने मायके जाने की बात कही, जिसे महेंद्र ने ठुकरा दिया. गुस्से में उसने हत्या की साजिश रची. उसने कुल्हाड़ी का ब्लेड खरीदा और 23 अगस्त को स्वाति का गला दबाकर उसे मार डाला. सबूत मिटाने के लिए उसने शव को टुकड़ों में काटा और सिर, हाथ, पैर को प्रथापसिंगारम गांव के पास मुसी नदी में फेंक दिया. धड़ को उसने अपने कमरे में रख लिया.
रचकोंडा पुलिस कमिश्नर श्री जी. सुधीर बाबू और डीसीपी मल्काजगिरी जोन श्रीमती पी.वी. पद्मजा के नेतृत्व में मेडिपल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. इंस्पेक्टर श्री आर. गोविंद रेड्डी और एसआई श्री ए. नरसिंग राव की टीम ने महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें:- ओडिशा: वॉटरफॉल में वीडियो बना रहा था यूट्यूबर, अचानक बढ़ा पानी और साथ बहा ले गया, देखें VIDEO