Rajasthan Kota coaching student hostel seized, loan of Rs 71 lakh, remaining students and…

हॉस्टल के बाहर स्टूडेंट और परिजन बैठे हुए
कोटा के महावीर नगर थाना क्षेत्र के जयराम हॉस्टल (रचिता रेजिडेंसी) पर बैंक का 71 लाख रुपए लोन बकाया होने से आज चार मंजिला हॉस्टल को महावीर नगर थाना पुलिस और कोटा शहर पुलिस लाइन के जाप्ते के साथ आए एचडीबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के अधिकारियों के द्वारा
.
हॉस्टल को सीज करने के बाद पुलिस के कर्मचारी एचडीबी के अधिकारी मौजूद
महावीर नगर थाने के हेड कांस्टेबल ने बताया की महावीर नगर सेकंड ओपेरा रोड इलाके में एक मकान पर 71 लाख रुपए का होम लोन एचडीबी फाइनेंस लिमिटेड का बकाया चल रहा था। न्यायालय के आदेशों के बाद आज जयराम हॉस्टल रचिता रेजिडेंसी और एक दुकान को खाली करवाया गया। फाइनेंस के अधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में न्यायालय से आए आदेश दिए उसके बाद उस हॉस्टल को खाली करवाने की कार्रवाई की गई।
हॉस्टल के गेट पर चस्पा किया गया नोटिस
हॉस्टल के अंदर मकान मालिक समेत 5 से 7 कोचिंग स्टूडेंट रह रहे थे। हॉस्टल मलिक ने पिछले दो सालों से बैंक की किस्त नहीं चुकाई जिसके बाद बैंक के द्वारा कानूनी कार्रवाई की गई। हॉस्टल भुवनेश अग्रवाल के नाम है।