खेल

बुमराह-अर्शदीप नहीं, इस भारतीय गेंदबाज के सामने नहीं चलता पाकिस्तानियों का बल्ला; आंकड़ों से…

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होनी है. वहीं भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमें दुबई के मैदान पर आमने-सामने होंगी. भारत की ओर से तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप संभाल सकते हैं. लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए हार्दिक पांड्या खतरा साबित हो सकते हैं. हार्दिक का रिकॉर्ड देखकर पाकिस्तान के बल्लेबाज डर सकते हैं.

एशिया कप में हार्दिक का शानदार रिकॉर्ड

इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. वहीं हार्दिक का एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में शानदार रिकॉर्ड रहा है. हार्दिक ने टूर्नामेंट में 8 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने लगभग 19 की औसत और 7.01 के इकॉनमी रेट से 11 विकेट लिए हैं. एशिया कप टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम है. भुवी के नाम 13 विकेट है. टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज बनने से हार्दिक सिर्फ तीन विकेट दूर हैं,

पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक का सबसे बेहतर रिकॉर्ड

हार्दिक का टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बेहतरीन रिकॉर्ड है. भारतीय गेंदबाजों में वो विकेट लेने के मामले में सबसे ऊपर हैं. हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ सात मैचों में 13 विकेट झटके हैं. हार्दिक का इस दौरान औसत सिर्फ 12 का रहा है. वहीं उनका स्ट्राइक रेट 9.9 का रहा है. जिसका मतहव है कि वो लगभग हर 10वीं गेंद पर विकेट हासिल करते हैं. वहीं वो हर एक विकेट लेने के लिए सिर्फ 12 रन देते हैं.

बात करें जसप्रीत बुमराह की तो, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में 15.20 की औसत और लगभग 17 की स्ट्राइक रेट से 4 मैचों में 5 विकेट लिए हैं. वहीं अर्शदीप ने 4 मैचों में 17.57 की औसत और 13.4 की स्ट्राइक रेट से 7 विकेट लिए हैं.

2025 एशिया के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह.

यह भी पढ़ें- बाप रे बाप! ऑस्ट्रेलिया ने वनडे में बना डाले 431 रन; जानें कितना है ODI में सबसे बड़ा स्कोर; लिस्ट कर देगी हैरान

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button