चेतेश्वर पुजारा जल्द वापसी करने वाले थे, फिर अचानक क्यों लिया संन्यास; खुद किया बड़ा खुलासा

भारतीय दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने रविवार को क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. पुजारा ने खुद बताया कि वो इस साल रणजी ट्रॉफी खेलने को तैयार थे. लेकिन उन्होंने एक हफ्ते पहले ही रिटायरमेंट लेने के बारे में सोचा. पुजारा ने ये फैसला अचानक क्यों लिया. इसके बारे में भी उन्होंने बताया है. पुजारा ने अपना करियर भारत के लिए 8वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टेस्ट बल्लेबाज के रूप में खत्म किया है.
पुजारा ने अचानक क्यों लिया संन्यास?
पुजारा ने संन्यास तब लिया जब खबरें आ रही थीं कि वह सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन पुजारा ने कहा कि उन्हें लगा अब युवाओं को मौका देने का समय है. पुजारा ने कहा कि क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेना उनका निजी फैसला है और वह अपने करियर में जो कुछ हासिल कर पाए, उससे खुश और संतुष्ट हैं.
पुजारा ने आज तक से बात करते हुए कहा, “यह मेरा निजी फैसला था और मैंने सोचा कि यही सही समय है, खासकर जब घरेलू क्रिकेट में युवाओं को मौका मिलना चाहिए. पहले मैंने सोचा था कि शायद मैं इस रणजी सीजन में खेलूंगा, लेकिन बाद में लगा कि अगर युवाओं को अवसर मिलेगा तो वे जल्दी तैयार हो जाएंगे. इसलिए यह मेरा निजी फैसला था. पिछले कुछ सालों के बारे में, जब मैं भारतीय टीम का हिस्सा नहीं था, उस पर मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता.”
पुजारा का टेस्ट करियर
पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं. पुजारा ने इस दौरान लगभग 44 की औसत से 7195 रन बनाए. पुजारा ने अपने टेस्ट करियर में 19 शतक जड़े हैं. इसके अलावा उन्होंने 35 अर्धशतक भी जड़े हैं. पुजारा ने अपने टेस्ट करियर में भारत के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली. उन्होंने विदेश में भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका भी निभाया था.
यह भी पढ़ें- चेतेश्वर पुजारा के बाद ये 3 भारतीय जल्द कर सकते हैं संन्यास की घोषणा, देखें लिस्ट में कौन-कौन