Fire broke out after collision between two trucks in Barmer | बाड़मेर में दो ट्रकों की भिड़त के…

बाड़मेर-जालोर जिले के बॉर्डर के गांव लूणवा जागीर में दो ट्रकों के बीच जबरदस्त भिड़त हो गई। इसके साथ दोनों में आग लग गई। धमाके और आग की लपटें देखकर आसपास के लोग भागें। दो ट्रकों से दो युवकों को बाहर निकाला हॉस्पिटल पहुंचाया। आग फैलने से कुछ अंदर फंसे हो
.
स्थानीय लोग फायर बिग्रेड की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। ट्रक करीब-करीब पूरी जल चुके है।
पुलिस के अनुसार बागौड़ा सायला मार्ग पर रात 9 बजे आमने-सामने दो ट्रकों में आपस में भिड़त हो गई। इसके साथ दोनों में आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर ट्रक में सवार दो जनों को बाहर निकाला। एम्बुलेंस की मदद से गुड़ामालानी हॉस्पिटल पहुंचाया। स्थानीय लोगों को अंदेशा है कि अंदर कुछ जने फंस हो सकते है।
गुड़ामालनी थाने के इंचार्ज देवीचंद ढाका ने बताया- फिलहाल आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद ही पता चल पाएगा कि ट्रक में क्या भरा हुआ था। आगे कैसे लगी है।