New initiative started towards women empowerment | महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए नई पहल शुरू:…

रियल एस्टेट क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी और नेतृत्व को बढ़ावा मिलेगा, क्रेडाई राजस्थान महिला प्रकोष्ठ विजन जारी किया।
रियल एस्टेट क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी और नेतृत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से क्रेडाई राजस्थान महिला प्रकोष्ठ (2025–27) ने अपना विजन और मिशन जारी किया। होटल हिल्टन में आयोजित इस कार्यक्रम में कन्वीनर और स्टेट को-ऑर्डिनेटर अल्पना शर्मा ने अगले
.
इस दौरान जयपुर सांसद मंजू शर्मा मुख्य अतिथि, शाहपुरा विधायक राव राजेंद्र सिंह गेस्ट ऑफ ऑनर और आंत्रप्रेन्योर सुनीता शेखावत विशेष अतिथि रहीं। वहीं नई कार्यकारिणी समिति का इंस्टॉलेशन सेरेमनी भी हुआ, जिसमें चेयरपर्सन अनुराग शर्मा, प्रेसिडेंट रविंद्र प्रताप सिंह सहित कई पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए।
कार्यक्रम में कन्वीनर और स्टेट कोऑर्डिनेटर अल्पना शर्मा ने आगामी दो वर्षों की योजनाओं और उद्देश्यों पर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दिया।
प्रजेंटेशन में बताया गया कि महिला प्रकोष्ठ की ओर से नॉलेज सेशंस, प्रोफेशनल मेंटरशिप प्रोग्राम्स और ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट को बढ़ावा देने जैसे कदम उठाए जाएंगे, जिससे महिलाएं तकनीकी रूप से दक्ष और आत्मनिर्भर बन सकें।
सीएसआर के तहत सामाजिक जिम्मेदारी
सीएसआर गतिविधियों में श्रमिकों के कौशल विकास, पौधारोपण अभियान, महिला श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य और स्वच्छता कार्यक्रम तथा श्रमिकों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना शामिल की जाएगी।
कार्यशालाओं के जरिए स्थानीय सांस्कृतिक धरोहर और स्थापत्य परंपरा के संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। वहीं महिला प्रकोष्ठ की गतिविधियों को डिजिटल मीडिया के माध्यम से व्यापक स्तर तक पहुंचाने की योजना भी साझा की गई।