मनोरंजन

5 दिन बाद वाला बॉक्स ऑफिस क्लैश, 6 सुपरस्टार्स की सिट्टी-पिट्टी कर देगा गुम, सिर्फ ये दो…

बॉक्स ऑफिस पर तो वैसे हर हफ्ते कई फिल्मों का आना और जान लगा ही रहता है. लेकिन इसमें से महज कुछ ही फिल्में ऐसी हैं जो ऑडिएंस के उम्मीदों पर खरी उतरती हैं. अब बात करें कुली और वॉर 2 की ये दोनों ही फिल्में 14 अगस्त को रिलीज हुई और दोनों का ही जबरदस्त हाइप देखने को मिला था.

हालांकि 1 हफ्ते बाद से ही दोनों की कमाई में गिरावट दर्ज की गई. लेकिन अब बॉक्स ऑफिस पर 2 बड़ी फिल्मों आने वाली हैं और इन दो फिल्मों का बज देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये दिग्गज कलाकारों की फिल्मों की कमाई कम करने वाली हैं.

अगले 5 दिनों बाद बॉक्स ऑफिस पर आएगा तूफान
आपको बता दें 10 दिन पहले रजनीकांत स्टारर फिल्म कुली रिलीज हुई थी और इसमें आमिर खान, उपेन्द्र और नागार्जुन जैसे कई वरिष्ठ कलाकारों को देखा गया. तो वहीं वॉर 2 में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी ने खूब धूम मचाया. लेकिन जिस तरह इनकी हाइप थी उस तरह का कलेक्शन नहीं हो पाया.

अब 29 अगस्त को जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की मोस्ट अवेटेड फिल्म परम सुंदरी दस्तक देने वाली है. ऑडियंस इस फ्रेश जोड़ी को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार में बैठे हैं. फिल्म का ट्रेलर और फिल्म के गानों ने लोगों के दिल में पहले से ही कब्जा कर लिया है. अब ये देखना होगा कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की ये रॉमकॉम थिएटर्स में क्या गुल खिलाती है.

परम सुंदरी का टीजर मई के महीने में जारी हुआ जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा नॉर्थ इंडिया की संस्कृति वाले लड़के और जाह्नवी कपूर को साउथ इंडियन लड़की के रूप में देखा गया.

फैंस ने दोनों की केमिस्ट्री को बहुत प्यार दिया. अब इस फिल्म में देखना दिलचस्प होगा कि जब नॉर्थ इंडिया के लड़के और साउथ इंडियन लड़की की दुनिया आपस में टकराएगी तो क्या होगा. इस फिल्म के अनाउंसमेंट के बाद से ही ऑडियंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

माइथोलॉजिकल तेलुगु फिल्म के साथ होगा मुकाबला
29 अगस्त को सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर के फिल्म की राह आसान नहीं होगी क्योंकि इसी दिन माइथोलॉजिकल तेलुगु फिल्म भी थिएटर्स में ग्रैंड एंट्री लेने वाली है.

‘त्रिबाणधारी बरबरीक’ मोहन श्रीवास्तव की अगली बड़ी फिल्म होने वाली है. टीजर रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर एक्ससाइटमेंट देखा गया है. फिल्म में आपको बर्बरीक की कहानी देखने को मिलेगी, जो महाभारत के वीर योद्धा भीम के पौत्र और घटोत्कच के बेटे थे.

इसमें सत्यराज, सत्यम राजेश,वशिष्ठ एन सिम्हा, सांची राय, क्रांति किरण समेत  बड़े सेलेब्रिटीज नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को 29 अगस्त को तेलुगु,तमिल,कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओ में पैन इंडिया में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म की कहानी को पौराणिक काल और भविष्य की घटनाओं को कनेक्ट करते हुए दिखाया गया है. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button