RSS coordination meeting in Jodhpur, Mohan Bhagwat will participate | जोधपुर में होगी RSS की…

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक जोधपुर में 5,6 और 7 सितंबर को राजस्थान में होगी। RSS की तीन दिवसीय यह अखिल भारतीय बैठक प्रतिवर्ष होती है। इस बैठक में सरसंघचालक डॉक्टर मोहन भागवत भी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा सरकार्यवाहक दत्तात्रेय हो
.
बैठक में राष्ट्र सेविका समिति, वनवासी कल्याण आश्रम, विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय किसान संघ, विद्या भारती, भारतीय मजदूर संघ सहित 32 संघ प्रेरित विविध संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, संगठन मंत्री एवं प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे।
सरकार्यवाहक दत्तात्रेय होसबाले सहित सभी 6 सह सर कार्यवाह और अन्य पदाधिकारी भी हिस्सा लेंगे।
आगामी योजनाओं को प्रस्तुत करेंगे
अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया- इस बैठक में राष्ट्रीय एकात्मकता, सुरक्षा एवं सामाजिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। वही, हाल ही में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं पर सामूहिक समीक्षात्मक विश्लेषण भी किया जाएगा। इसके अलावा बैठक में संगठन के कार्यकर्ता अपने कार्य की जानकारी, उपलब्धियां और आगामी योजनाओं को भी प्रस्तुत करेंगे। बता दें की साल 2024 में यह बैठक केरल के पालक्कड़ में हुई थी। इस बार जोधपुर में यह महत्वपूर्ण बैठक होगी।