खेल

ICC Rankings: एशिया कप में खेलेंगी आठ टीम, ICC T20I रैंकिंग में कौन किस नंबर पर; देखें सबका हाल

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी और फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा. एशिया कप का आयोजन 16 बार हो चुका है, लेकिन अब तक कभी ऐसा नहीं हुआ जब इस टूर्नामेंट में 6 से ज्यादा टीमों ने भाग लिया हो. ये पहली बार होगा जब एशिया कप में 8 टीम भाग ले रही होंगी, और उनमें से सिर्फ तीन टीम अब तक यह खिताब जीत पाई हैं. इससे पहले एशिया कप 2025 टूर्नामेंट का आगाज हो, यहां जान लीजिए उसमें हिस्सा लेने वाली सभी टीमों की टी20 टीम रैंकिंग (ICC T20I Team Rankings) क्या है?

एशिया कप की सभी टीमों की रैंकिंग

एशिया कप का गत चैंपियन टी20 फॉर्मेट में दुनिया की नंबर-1 टीम है. श्रीलंका रैंकिंग में सातवें नंबर पर है और पाकिस्तान नंबर-8 पर है. अफगानिस्तान और बांग्लादेश क्रमशः नौवें और दसवें पायदान पर हैं. एशिया कप के मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाएंगे. हालांकि वो टूर्नामेंट का होस्ट नहीं है, उसकी रैंकिंग 15 है. ओमान टी20 में दुनिया की 20वें नंबर की टीम है. टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली आठवीं टीम हॉन्ग कॉन्ग है, जिसकी रैंकिंग 24 है.

  • भारत – 1
  • श्रीलंका – 7
  • पाकिस्तान – 8
  • अफगानिस्तान – 9
  • बांग्लादेश – 10
  • UAE – 15
  • ओमान – 20
  • हॉन्ग कॉन्ग – 24

किसने कितनी बार जीता एशिया कप

एशिया कप अब तक कुल 16 बार खेला जा चुका है, जिसे सबसे ज्यादा बार जीतने वाला देश भारत है. भारत ने 11 एशिया कप फाइनल खेले हैं, जिनमें से उसने 8 बार ट्रॉफी जीती है. श्रीलंका ने यह टूर्नामेंट 6 बार जीता है और दो बार पाकिस्तान ने ट्रॉफी जीती है. वहीं बांग्लादेश ने 3 फाइनल तो खेले हैं, लेकिन कभी चैंपियन बनने का गौरव हासिल नहीं कर सका.

यह भी पढ़ें:

एशिया कप से पहले इस लीग में खेलेंगे टीम इंडिया के स्टार, कुलदीप यादव समेत ये प्लेयर मचाएंगे धमाल

मजेदार वीडियो वायरल, फैन ने शर्ट में छुपाई गेंद और फिर…, देखकर आप भी हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button