‘सैयारा’ एक्ट्रेस अनीत पड्डा ने गाया गाना तो आवाज पर फिदा हुए फैंस, बोले- ‘सैयारा 2 की सिंगर…

मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ में लीड रोल निभाने के बाद अनीत पड्डा रातोरात स्टार बन गई हैं. रियल लाइफ ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी फैंस उनकी एक झलक पाने के फैंस बेताब रहते हैं. अब अनीत ने एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर फैंस इंप्रेस हो गए हैं. वीडियो में अनीत ‘सैयारा’ का टाइटल ट्रैक गाती सुनी जा सकती हैं, जिसे सुनकर फैंस उनकी आवाज के दीवाने हो गए हैं.
अनीत पड्डा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना सिंगिंग वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो ‘सैयारा’ गाने के साथ-साथ गिटार भी बजाती दिख रही हैं. इस वीडियो में उनके पीछे उनके पिता नवदीप पड्डा बैठे नजर आ रहे हैं. नवदीप भी अनीत के साथ सुर में सुर मिलाते सुने जा सकते हैं. अनीत ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- ‘सिंगिंग को भले ही जंग लग गया हो, लेकिन प्यार को नहीं.’
अनीत पड्डा की आवाज के कायल हुए फैंस
अनीत पड्डा की सिंगिंग सुनकर फैंस उनकी आवाज के कायल हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘सचमुच फेयरी जैसा आवाज है, ये बहुत सूथिंग है, मुझे ये बहुत पसंद है, और जन्नत की तरह खूबसूरत है.’ दूसरे फैन ने लिखा- ‘आपको सिंगर होना चाहिए.’ एक और फैन ने कमेंट किया- ‘आवाज इतनी सूथिंग और रिलैक्सिंग है कि उम्मीद नहीं थी कि आप सायरा रीप्राइज वर्जन गाएंगी, हम आपसे बहुत प्यार करते हैं एनी. आपकी आवाज सूथिंग है.’
‘सैयारा 2 सिंगर कंफर्म…’
वहीं एक फैन ने कहा- ‘आप मल्टी टैलेंटेड हैं. अब तक का सबसे क्यूट वीडियो.’ इसके अलावा एक शख्स ने लिखा- ‘सैयारा 2 सिंगर कंफर्म.’ वहीं एक फैन ने कमेंट किया- ‘अनीत का सैयारा वर्जन रिलीज करने के लिए पेटीशन देनी होगी.’