राज्य
Accused absconding for two years in fraud case arrested | धोखाधड़ी मामले में दो साल से फरार…

उदयपुर की हिरण मगरी थाना पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में दो साल से फरार हिरण मगरी के टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि आरोपी शूरवीर सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी भटियानी चोहट्टा को गिरफ्तार किया है।
.
आरोपी दो साल से थाने में अपराधियों की टॉप टेन वांछित सूची में था। इसके खिलाफ पूर्व में धोखाधड़ी और नकली सोने के बिस्किट बेचने के मामले दर्ज हैं जिनमें यह जेल जा चुका है।
थानाधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही एक अन्य मामले में वांछित हथियार सप्लायर को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी शादाब शाह पुत्र शहजाद शाह निवासी सवीना को गिरफ्तार किया है। मामले में पूर्व में गिरफ्तार आरोपी लक्ष्मीलाल सुथार पुत्र लाभचंद सुथार को अवैध देशी पिस्टल बेची गई थी।