राष्ट्रीय

Haryana Jungle Murder Mystery; Rakesh Mandal Girlfriend | Gurugram News | गुरुग्राम में…

युवक दिल्ली से गुरुग्राम अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आया था। इसके बाद से वह लापता था। मृतक के सोशल मीडिया एकाउंट से मिला लड़का और लड़की का फाइल फोटो

हरियाणा के जिले गुरुग्राम में फरीदाबाद रोड पर खुशबू चौक के पास एक सुनसान जगह पर 22 वर्षीय युवक का फंदे पर लटका सिर मिला। यह युवक 3 अगस्त से लापता था। इसके आसपास ही युवक का धड़ भी टुकड़ों में पड़ा था। पैर और हाथ सब अलग हो गए थे।

.

पुलिस ने इस मामले में सुसाइड की कार्रवाई की है। जांच अधिकारी का कहना है कि पेड़ पर फांसी लगाने के बाद युवक के धड़ को जंगली जानवर नोच गए, जिससे धड़ टूटकर नीचे गिर गया।

जबकि, युवक के परिजनों का कहना है कि यह हत्या है। युवक को मारकर पेड़ पर लटकाया गया। उसका सिर लड़की के दुपट्‌टे से लटका मिला है। दिल्ली से वह अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गुरुग्राम आया था। उसी लड़की ने लोकेशन दी, जिससे शव तक पहुंच सके हैं। उन्होंने मांग की है कि पुलिस मामले में हत्या की कार्रवाई करे।

मौके के 3 PHOTOS…

युवक का सिर पेड़ पर बंधे दुपट्‌टे से लटका हुआ मिला।

मौके पर युवक की कमर से नीचे का हिस्सा मिला, जिसमें कीड़े लगे हुए थे।

मौके पर युवक का बैग मिला है, जिसमें कपड़े और अन्य सामान था।

मृतक के मामा के लड़के को मिली थी लास्ट लोकेशन मृतक युवक की पहचान बिहार के कटिहार जिले के गांव किशनपुर के रहने वाले राकेश मंडल के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, वह दिल्ली में रहता था और गुरुग्राम में एक निर्माण स्थल पर राजमिस्त्री का काम करने आया था।

डीएलएफ फेज-1 थाने के प्रभारी SHO राजेश बागड़ी ने बताया कि युवक 3 अगस्त से लापता था। उसके मामा के लड़के संजय ने बताया है कि राकेश की आखिरी लोकेशन 21 अगस्त को एक लड़की ने उसके पास थी। उसके बाद परिजन थाने गए और राकेश की तलाश शुरू की।

राकेश मंडल का शव रोड से करीब सौ मीटर अंदर टुकड़ों में मिला है। – फाइल फोटो

धड़ टुकड़ों में मिला, सिर दुपट्‌टे से लटका था तलाशी के दौरान राकेश का शव खुशबू चौक के पास रोड से करीब सौ मीटर अंदर मिला। राकेश का सिर दुपट्‌टे से बने फंदे पर लटका था, जबकि दुपट्टे को पेड़ पर पेंट से बांधा गया था। राकेश का धड़ टुकड़ों में पेड़ के आसपास ही बिखरा मिला। कमर से नीचे का हिस्सा एक जगह था, जबकि दोनों हाथ अलग-अलग पड़े थे।

पुलिस को मौके से एक बैग भी मिला है, जिसमें राकेश के कपड़े और अन्य सामान था। पुलिस ने शव के टुकड़े समेटकर इसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की। जांच अधिकारी ने कहा है कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, लेकिन सभी संभावित एंगल से जांच कर रहे हैं।

मृतक के परिजन ने ये बातें बताईं…

  • लापता होने के बाद फेसबुक और इंस्टा आईडी से मैसेज आते रहे: मृतक राकेश के मामा के लड़के संजय ने बताया है कि वह बिहार से 1 अगस्त को दिल्ली आया था। इसके बाद 3 अगस्त को वह एक लड़की से मिलने जाने की कहकर गुरुग्राम के लिए निकला। उसने लड़की को अपनी लोकेशन शेयर की थी। इसके बाद से वह लापता था। इसके बाद राकेश की फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी से मैसेज आते रहे।

संजय का कहना है कि राकेश की इंस्टाग्राम आईडी से उसके पास इस प्रकार मैसेज आते रहे।

  • लड़की ने लोकेशन भेजी तो राकेश तक पहुंचे: संजय ने बताया कि जब कई दिन तक राकेश घर नहीं आया तो उसकी तलाश शुरू की गई, लेकिन वह मिला नहीं। इसके बाद उस लड़की से पूछा गया तो 21 अगस्त को उसने राकेश की वही लोकेशन शेयर की, जो उसे राकेश ने भेजी थी। जब उस जगह पर जाकर देखा गया तो रोड से करीब सौ मीटर अंदर राकेश का सिर और धड़ मिला।
  • पुलिस ने कोई मदद नहीं की: मृतक के परिजन बताते हैं कि लड़की से लोकेशन मिलने के बाद वह डीएलएफ-1 थाने गए थे, लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद दिल्ली के शादीपुर थाने में पहुंचे, तो वहां भी किसी ने कार्रवाई नहीं की। वहीं पर पुलिस के एक बड़े अधिकारी से पूछा तो उन्होंने सलाह दी कि जो लोकेशन मिली है, वहां जाकर देख लो। अगर कुछ मिले तो पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर लेना।
  • 23 अगस्त को फेसबुक आईडी का नाम बदला: संजय का कहना है कि राकेश की आईडी से लापता होने के बाद लगातार मैसेज आते रहे। इसके बाद 23 अगस्त को उसकी फेसबुक आईडी का नाम बदलकर बिक्की कुमार कर दिया गया है। संजय का आरोप है कि राकेश की आईडी को अब भी कोई चला रहा है। उसका ही हत्या में हाथ हो सकता है।

परिजनों का आरोप है कि राकेश की फेसबुक आईडी का नाम बदलकर बिक्की कुमार बिक्की कर दिया गया है। यह आईडी अब भी चल रही है।

  • 5 साल से रिलेशन में थी लड़की: राकेश के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने लड़की और उसके परिवारवालों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। पहले लड़की ने राकेश के साथ कोई भी कांटेक्ट होने से मना किया था, लेकिन जब उसे राकेश के साथ उसके फोटो दिखाए गए तो लड़की ने पुलिस के सामने बता दिया कि वह 5 साल से राकेश के साथ रिलेशन में थी। 3 अगस्त को राकेश उससे मिलकर भी गया था।

राकेश की गर्लफ्रेंड ने पुलिस को बताया है कि वह 5 साल से रिलेशन में थी। मृतक राकेश और उसकी गर्लफ्रेंड का फाइल फोटो

परिजनों ने हत्या की आशंका जताई, पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार परिजनों का कहना है कि राकेश की हत्या की गई है। उसे मारकर एक सुनसान जगह पर लटका दिया गया, जिससे उसके शरीर को जंगली जानवर नोच गए। उसके शरीर पर जानवरों के दांतों के अलावा किसी चीज से काटने और चीरने के भी निशान हैं। उन्होंने पुलिस से हत्या की कार्रवाई करने की मांग की है।

वहीं, SHO राजेश बागड़ी ने कहा है कि शुक्रवार को राकेश का शव मिलने के बाद शनिवार को उसका पोस्टमॉर्टम करवा दिया गया है। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। अगर रिपोर्ट में मामला संदिग्ध लगता है तो हत्या की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button