भारतीय ट्रक ड्राइवर की चूक से 3 लोगों की मौत, फ्लोरिडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, परिवार ने की सजा…

भारतीय मूल के एक ट्रक ड्राइवर हरजिंदर सिंह की चूक से अमेरिका के फ्लोरिडा में एक राजमार्ग पर तीन लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद अब चालक के परिवार ने सरकार से उसे कम सजा देने की अपील की है. इस घटना के बाद चालक को कई सालों तक जेल की सजा होने का खतरा है.
28 साल का हरजिंदर पंजाब के तरनतारन जिले के रतौल गांव का रहने वाला है. 12 अगस्त को फ्लोरिडा टर्नपाइक पर हरजिंदर के ट्रक से एक गंभीर दुर्घटना होने से 3 लोगों की जान चली गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जांचकर्ताओं के अनुसार, चालक हरजिंदर ट्रैक्टर-ट्रेलर चला रहा था और अवैध रूप से यू-टर्न ले रहा था, जिससे एक मिनीवैन ट्रक की चपेट में आ गई. इस घटना में दो लोगों की तत्काल और तीसरे की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई.
क्या कहता है अमेरिकी कानून?
इस घटना के बाद हरजिंदर कैलिफोर्निया चला गया, लेकिन अमेरिकी मार्शलों ने उसे गिरफ्तार कर लिया और वापस फ्लोरिडा ले आए. अमेरिकी कानून के अनुसार, अब हत्या के आरोप में उसे 45 साल तक की जेल हो सकती है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब में रहने वाले हरजिंदर के रिश्तेदारों ने बताया कि इस घटना ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है. रिश्तेदार दिलबाग सिंह ने बताया, ‘अभी उसकी उम्र 28 साल है और अगर उसे 45 साल की जेल हो जाती है तो आप सोच सकते हैं कि पूरे परिवार पर क्या गुजरेगी. हम लोग भी इस हादसे में 3 लोगों की मौत पर दुखी हैं. पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है.’
सरकार नहीं दे कोई ठोस सजा
वहीं रटौल के ग्रामीणों ने भी समर्थन व्यक्त किया और कहा कि यह घटना जानबूझकर नहीं हुई है. पीटीआई के अनुसार, गांव के एक निवासी ने कहा कि हालांकि यू-टर्न लेना उसकी गलती थी, लेकिन उसे कोई ठोस सजा नहीं मिलनी चाहिए, वरना पूरी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी. यह उसकी बदकिस्मती थी कि ऐसी दुर्घटना हुई. हरजिंदर के बड़े भाई तेजिंदर सिंह, अपने परिवार और मां के साथ तरनतारन में रहते हैं. उनका पूरा परिवार खेती-बाड़ी पर निर्भर है.
ये भी पढ़ें:- ‘लोकतंत्र पर बुलडोजर चलाने जैसा’, पीएम-सीएम को हटाने वाले बिल पर बोले मल्लिकार्जुन खरगे