खेल

श्रेयस अय्यर को मिल रही थी कप्तानी लेकिन…, एशिया कप से पहले हुआ था बहुत बड़ा ब्लंडर, जानें…

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन की कप्तानी करने का ऑफर ठुकरा दिया था. जिसके बाद शार्दुल ठाकुर को कप्तानी सौंप दी गई. अय्यर ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि वो एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. लेकिन अय्यर को टीम में शामिल नहीं किया गया. अय्यर का ये फैसला उनपर ही उल्टा पड़ गया. अय्यर ने पहले टीम में जगह नहीं मिली. वहीं अब वो वेस्ट जोन की कप्तानी भी नहीं कर पाएंगे.

अय्यर ने कप्तानी का ऑफर ठुकराया

अय्यर वेस्ट जोन टीम का हिस्सा हैं. लेकिन वो कप्तानी करते हुए नहीं दिखेंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक अय्यर ने खुद ही दिलीप ट्रॉफी में कप्तानी करने से मना कर दिया था. उन्हें उम्मीद थी कि वो एशिया कप की टीम में चुने जाएंगे. लेकिन अय्यर को न तो भारतीय टीम में जगह मिली, वहीं अब वो वेस्ट जोन की कप्तानी करने का मौका गंवा चुके हैं. शार्दुल ठाकुर को वेस्ट जोन का कप्तान चुना गया है.

रिपोर्ट में एक सोर्स ने बताया, हां, यह सच है कि अय्यर ने वेस्ट जोन चयन समिति का टीम की कप्तानी करने का प्रस्ताव ठुकरा दिया. इसके बाद समिति के अध्यक्ष संजय पाटिल, जो मुंबई के मुख्य चयनकर्ता भी हैं, उन्होंने ठाकुर से वेस्ट जोन की कप्तानी करने के लिए कहा, ठाकुर ने इस मौके को खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया.

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद भी नहीं मिला मौका

अय्यर का आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन रहा. पंजाब किंग्स के कप्तान ने अपनी टीम को आईपीएल के फाइनल तक पहुंचाया. लेकिन इसके बावजूद वो टीम में जगह बनाने में असफल रहे. अय्यर ने आईपीएल में 50.33 की औसत से 17 मैचों में 604 रन जड़ दिए. इस सीजन में अय्यर की खास बात रही कि वो बहुत तेजी से रन बनाने को देख रहे थे. अय्यर का इस सीजन में 175.07 का स्ट्राइक रेट रहा.

यह भी पढ़ें- ICC Rankings: एशिया कप में खेलेंगी आठ टीम, ICC T20I रैंकिंग में कौन किस नंबर पर; देखें सबका हाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button