2 days holiday for schools in Alwar district | अलवर जिले में दो दिन स्कूलों की छुट्टी: सोमवार…

अलवर जिले में भारी बारिश की चेतावनी और पूर्वानुमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार को कक्षा 1 से 12 तक के सभी राजकीय और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।
.
जिला कलेक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष डॉ. आर्तिका शुक्ला ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और कक्षा 1 से 12 तक के सभी राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों में अवकाश रहेगा।
जिला प्रशासन ने छुट्टी के जारी किए
यह अवकाश केवल विद्यार्थियों और आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों के लिए होगा। विद्यालय एवं आंगनबाड़ी का सभी शिक्षक व गैर-शिक्षक स्टाफ नियमित रूप से उपस्थित रहेगा और अपना कार्य यथावत करेगा।
इसके अलावा मंगलवार को पांडुपोल मेले के अवसर पर पूरे जिले में स्कूलों की छुट्टी रहेगी। इस प्रकार बच्चों को तीन दिन तक लगातार अवकाश मिल रहा है। प्रशासन का कहना है कि मौसम की गंभीरता को देखते हुए एहतियातन यह निर्णय लिया गया है, ताकि बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।