Kolkata Gang Rape Case Update; chargesheet | South Calcutta Law College | कोलकाता गैंगरेप-…

कोलकाता20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा लॉ कॉलेज का पूर्व छात्र है।
कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में 58 दिन बाद पुलिस ने शनिवार को 650 पेजों की पहली चार्जशीट दाखिल की है। इसमें मुख्य आरोपी मनोजित मिश्रा, उसके दो साथी जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी और कॉलेज सिक्योरिटी गार्ड पिनाकी बनर्जी का नाम शामिल है।
चार्जशीट के अनुसार, मुख्य आरोपी ने दीवार में लगे एग्जॉस्ट फैन के छेद से पीड़ित के कई अश्लील वीडियो बनाए गए थे। इनमें आरोपियों की आवाजें भी सुनी गई हैं और उनकी वॉयस सैंपल रिपोर्ट भी मैच हो गई है।
आरोपी उन्हीं वीडियो से पीड़ित को ब्लैकमेल कर रहा था। घटनास्थल से CCTV फुटेज भी मिला है, जिसमें आरोपी लॉ स्टूडेंट को घसीटते नजर आ रहे हैं। अन्य आरोपियों के मोबाइल से पीड़ित के कई अश्लील वीडियो मिले हैं।
साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में 25 जून को गैंगरेप एक छात्रा से गैंगरेप हुआ था। मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा यहीं का पूर्व छात्र है। बाकी 2 आरोपी मौजूदा स्टूडेंट्स हैं। मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा, जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी को 26 जून को गिरफ्तार किया गया था।
मुख्य आरोपी मनोजित का DNA पीड़िता के सैंपल से मैच
लालबाजार पुलिस के अनुसार, चार्जशीट में 80 लोगों के बयान, DNA टेस्ट, मेडिकल रिपोर्ट और फोरेंसिक रिपोर्ट शामिल किया गया है। इसमें यह भी बताया गया है कि मनोजित मिश्रा का DNA पीड़िता से लिए गए सैंपल से मैच हुआ। मेडिकल टेस्ट में गैंगरेप की पुष्टि हुई है।
चार्जशीट में मुख्य आरोपी मिश्रा पर BNS की धारा 70 (1) (गैंगरेप) समेत 10 धाराएं लगाई गई हैं। इनमें कम से कम 20 साल की सजा और अधिकतम आजीवन कारावास हो सकता है।
सरकारी वकील बोले- यह कस्टडी ट्रायल केस
इस मामले में पर्याप्त सबूत हैं जो पीड़िता के बयान की पुष्टि करते हैं। उन्होंने कहा, यह एक कस्टडी ट्रायल (हिरासत में सुनवाई) के लिए सही मामला है। हमें उम्मीद है कि इसमें दोषी को सजा दिलाई जा सकेगी।
पुलिस आरोपियों को लॉ कॉलेज ले गई थी, 4 घंटे सीन री-क्रिएट किया
अलीपुर कोर्ट ने सुरक्षा गार्ड पिनाकी की हिरासत 8 जुलाई तक बढ़ा दी थी।
कोलकाता पुलिस ने 4 जुलाई को लॉ कॉलेज स्टूडेंट से गैंगरेप की जांच के सिलसिले में क्राइम सीन रीक्रिएट किया था। पुलिस गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों के साथ साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज पहुंची थी।
तीनों मुख्य आरोपियों मनोजीत मिश्रा, मौजूदा स्टूडेंट प्रमित मुखर्जी और जैब अहमद और सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी को सुबह करीब 4.30 बजे कॉलेज ले जाया गया। इस प्रक्रिया को पूरा करने में करीब चार घंटे लगे। इसके बाद सभी को पुलिस स्टेशन वापस लाया गया। मामले की जांच फिलहाल कोलकाता पुलिस का डिटेक्टिव डिपार्टमेंट कर रहा है।
लॉ कॉलेज के स्टूडेंट्स ने गैंगरेप के विरोध में कोलकाता समेत बंगाल के कई इलाकों में प्रदर्शन हुए थे।
CCTV और मेडिकल रिपोर्ट में गैंगरेप की पुष्टि हुई थी
कॉलेज के CCTV में 25 जून की दोपहर 3:30 बजे से रात 10:50 बजे तक करीब 7 घंटे की फुटेज हैं। एक जांच अधिकारी ने बताया कि CCTV में पीड़ित छात्रा को गार्ड के कमरे में जबर्दस्ती ले जाने की घटना कैद हुई है। इससे छात्रा की लिखित शिकायत में लगाए गए आरोपों की पुष्टि होती है।
28 जून को पीड़ित छात्रा की मेडिकल रिपोर्ट में भी रेप की पुष्टि हुई। पुलिस के मुताबिक पीड़ित के साथ जबरदस्ती करने, शरीर पर काटने और नाखून से खरोंचने के निशान मिले हैं। उससे मारपीट की भी पुष्टि हुई है।
—————————
कोलकाता गैंगरेप से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
‘मनोजीत की गर्दन पर लव-बाइट, सहमति से संबंध बने’; वकील की ये दलील क्या कोलकाता गैंगरेप के आरोपी को बचा लेगी
‘पुलिस ने बताया कि आरोपी के शरीर पर खरोंच के निशान मिले हैं। क्या उन्होंने कभी यह बताया कि मनोजीत मिश्रा के शरीर पर लव बाइट्स भी पाए गए? अगर ये रेप का मामला होता, तो लव बाइट्स नहीं होते।’ कोलकाता गैंगरेप के मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा के वकील राजू गांगुली की इस दलील ने एक नई बहस छेड़ दी। आरोपी के वकील ने सहमति से संबंध बनने का दावा क्यों किया और क्या ये दलीलें आरोपियों को सजा से बचा लेंगी; जानेंगे एक्सप्लेनर में…