राज्य

One arrested for keeping illicit liquor | अवैध शराब रखने पर एक गिरफ्तार: पुलिस ने देसी और…

जोधपुर की कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी से देसी और रंगरेज अंग्रेजी शराब की 6 पेटी और 12 बियर की बोतल में बरामद की गई है।

.

कुड़ी भगतासनी थाना अधिकारी हमीर सिंह भाटी ने बताया कि रविवार को एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थ और शराब की बिक्री करने वाले लोगों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। इसके तहत हनुमान नगर झालामंड में पप्पू राम के मकान पर भी दबिश दी गई।

पप्पू राम के मकान पर तलाशी ली गई तो अवैध देसी और अंग्रेजी शराब के 6 पेटी में कुल 175 पव्वे और 12 बीयर की बोतल बरामद की गई।इस पर आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर पप्पू राम पुत्र सोहनलाल निवासी हनुमान नगर झालामंड को गिरफ्तार कर लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button