ऑनलाइन गेमिंग बिल का दिखने लगा असर, Dream11 नहीं चुका पाएगा BCCI के पूरे 358 करोड़

Online Gaming Bill Effect: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ ड्रीम 11 की स्पॉन्सरशिप खत्म हो सकती है. भारत सरकार के ऑनलाइन मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म पर कानून बनाने के बाद ड्रीम 11 (Dream 11) समेत कई कंपनियों ने अपने काम को रोक दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडियन फैंटसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ने बीसीसीआई से बात की है और इस मीटिंग में जर्सी स्पॉन्सरशिप डील से अलग होने की बात सामने आ रही है. ड्रीम 11 और बीसीसीआई के बीच ये डील 41 मिलियन डॉलर यानी कि 358 करोड़ रुपये की थी.
BCCI और Dream 11 के बीच खत्म डील?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और ड्रीम 11 के बीच तीन साल के लिए ये डील हुई थी. साल 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर ये लोगो नजर आया था और ये डील टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक जारी रहनी थी. रॉयटर्स को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ये ऐसी डील है जिसमें किसी मर्जी से डील से बाहर नहीं हुआ जा सकता. लेकिन नए कानून के आने से बैन किए गए इन खेलों के प्रचार पर भी रोक लगाई गई है.
ड्रीम 11 की वैल्यूएशन करीब 8 अरब डॉलर का है. भारत सरकार के नए कानून के मुताबिक, जो भी इस तरह के खेलो को मार्केट में लाएगा, उसे तीन साल जेल की सजा होगी. इसके साथ ही एक करोड़ रुपये का जुर्माना भी भरना होगा. वहीं इन ऑनलाइन मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म का प्रचार करने वालों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा. नए कानून के मुताबिक, इस तरह के खेलों का प्रचार करने पर दो साल की जेल की सजा और 50 लाख रुपये जुर्माना भरना होगा.
BCCI ने लिया एक्शन
बीसीसीआई सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार से बात करते हुए बताया कि बीसीसीआई कोई भी ऐसा काम नहीं करेगा, जिसकी इजाजत भारत सरकार या देश का कानून नहीं देता है. देवजीत सैकिया ने साफ शब्दों में कहा कि ‘हम देश के किसी भी कानून का उल्लंघन नहीं करेंगे’. इससे ये बात साफ है कि भारत को एशिया कप के शुरू होने से पहले टीम इंडिया की जर्सी के लिए नए स्पॉन्सर की तलाश करनी होगी.
यह भी पढ़ें