Coolie Collection: रजनीकांत की ‘कुली’ को कमजोर नहीं पड़ने दे रहे आमिर खान-नागार्जुन, गजब कमाई…

रजनीकांत के साथ अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री के 3 और सुपरस्टार्स को लेकर लोकेश कनगराज ने ‘कुली’ बनाई और इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज किया. यही वजह रही है कि ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ से क्लैश के बावजूद ये फिल्म वर्ल्डवाइड अपना पूरा बजट निकाल चुकी है.
फिल्म को रिलीज हुए आज 11 दिन पूरे हो चुके हैं और आज दूसरे वीकेंड के आखिरी दिन फिल्म की कमाई में कमाल का इजाफा देखने को मिला है. तो चलिए जान लेते हैं फिल्म आज बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल कर रही है.
‘कुली’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इस फिल्म ने अपने 8 दिनों के एक्स्टेंडेट हफ्ते 229.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. 9वें दिन फिल्म की कमाई 5.85 करोड़ रही, लेकिन 10वां दिन फिल्म के लिए फिर से राहत की खबर लेकर आया और इस दिन इसने सैक्निल्क के मुताबिक, 10.5 करोड़ रुपये का धाकड़ कलेक्शन किया.
11वें दिन यानी आज ‘कुली’ ने 7:10 बजे तक 8.44 करोड़ कमाते हुए टोटल 254.44 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. सैक्निल्क पर आज का डेटा फाइनल नहीं है. इसमें अभी बदलाव हो सकता है.
‘कुली’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
सैक्निल्क के मुताबिक, रजनीकांत स्टारर फिल्म ने 10 दिनों में 463.50 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. फिल्म का बजट फिल्मफेयर के मुताबिक, 375 करोड़ था यानी फिल्म अपना बजट निकाल चुकी है.
ये फिल्म वर्ल्डवाइड और इंडिया दोनों जगह इस साल की टॉप 5 कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ चुकी है. पहले नंबर पर छावा और दूसरे पर सैयारा अब भी कायम हैं.
‘कुली’ में 4 बड़े सुपरस्टार्स का चला जादू
इस फिल्म की खासियत सिर्फ ये नहीं थी कि इसमें रजनीकांत थे. बल्कि इसमें हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार आमिर खान का भी अहम रोल था जिस वजह से इसने हिंदी में भी 10 दिनों में 29.55 करोड़ का बिजनेस किया.
नागार्जुन अक्किनेनी के होने की वजह से इस फिल्म ने तेलुगु में भी 54.45 करोड़ 10 दिन में निकाल लिए. सैंडलवुड का बड़ा नाम उपेंद्र के होने की वजह से इस फिल्म का कन्नड़ वर्जन भी 2.3 करोड़ रुपये कमाने में सफल रहा. जाहिर है कई इंडस्ट्रीज के अलग-अलग एक्टर्स होने की वजह से फिल्म को देश और दुनियाभर में देखा जा रहा है.