राज्य

Nazar photography exhibition started in Jaipur’s JKK | जयपुर के जेकेके में शुरू हुई नजर…

 फोटो प्रदर्शनी नजर फोटोग्राफी एग्जीबिशन का चौथा सीजन रविवार को जवाहर कला केंद्र (जेकेके) में शुरू हुआ।

फोटो प्रदर्शनी नजर फोटोग्राफी एग्जीबिशन का चौथा सीजन रविवार को जवाहर कला केंद्र (जेकेके) में शुरू हुआ। पूर्व आईएएस पवन अरोड़ा ने इसका उद्घाटन किया। तीन दिवसीय यह आयोजन 24 से 26 अगस्त तक चलेगा और इसे राजस्थान फोटो फेस्टिवल के तहत आयोजित किया गया है।

.

एग्जीबिशन में इस बार 362 फोटोग्राफर्स की 680 से अधिक बेहतरीन तस्वीरें प्रदर्शित की गई हैं। यह अनोखा फोटोग्राफी महाकुंभ न सिर्फ पेशेवरों बल्कि छात्रों, प्रशासनिक अधिकारियों, फोटो पत्रकारों, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर्स और देश-विदेश से आए फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए भी एक साझा मंच प्रदान कर रहा है।

एग्जीबिशन में इस बार 362 फोटोग्राफर्स की 680 से अधिक बेहतरीन तस्वीरें प्रदर्शित की गई हैं।

प्रदर्शनी में 8 से अधिक देशों और 12 से अधिक राज्यों से कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।

कार्यक्रम में मोबाइल फोटोग्राफी से लेकर वाइल्डलाइफ और डॉक्यूमेंट्री फोटोग्राफी तक की विविध झलकियां देखने को मिल रही हैं। प्रदर्शनी की संरक्षक रेणुका कुमावत ने बताया कि यह राजस्थान का सबसे बड़ा आयोजन है, जिसमें इतने बड़े पैमाने पर तस्वीरों और कलाकारों की भागीदारी हुई है।

तीन दिवसीय यह आयोजन 24 से 26 अगस्त तक चलेगा और इसे राजस्थान फोटो फेस्टिवल के तहत आयोजित किया गया है

इसी आयोजन में नजर आर्ट के तहत पेंटिंग एग्जीबिशन भी शामिल है। इसमें 18 कलाकारों की 45 पेंटिंग्स को डिस्प्ले किया गया है, जिन्हें आर्ट क्यूरेटर अदिति अग्रवाल ने क्यूरेट किया। इसमें कई राज्यों से आए नामचीन कलाकार भी हिस्सा ले रहे हैं।

उद्घाटन समारोह में पवन अरोड़ा के साथ अतिथि के रूप में आरएएस पंकज ओझा, समाजसेवी पवन गोयल, रामास रिसॉर्ट के ओनर मोहित टेलर, जे.डी. माहेश्वरी, रघु आदित्य, नितिन गोधा और आरजे सूफी मौजूद रहे। अतिथियों का सम्मान सत्येन्द्र सिंह, क्यूरेटर अदिति अग्रवाल, कुणाल सिंह, हनी, वसुंधरा, विक्रम सोनी और हर्षित कोटेचा ने किया।

कार्यक्रम में मोबाइल फोटोग्राफी से लेकर वाइल्डलाइफ और डॉक्यूमेंट्री फोटोग्राफी तक की विविध झलकियां देखने को मिल रही हैं।

एग्जीबिशन के दूसरे दिन सोमवार को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर सुरेंद्र चौहान का विशेष सेशन होगा। साथ ही, लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड समारोह और शाम को नजर-ए-मजलिस पोएट्री सेशन का आयोजन भी किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button