‘खुद को सनातनी बताते हैं और हरकतें देखो…’, बेटे को ट्रोल करने वालों पर फिर भड़कीं देवोलीना…

टीवी की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी अक्सर अपने बेटे जॉय के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उनके बेटे को जहां लोग बेहद प्यार देते हैं तो वहीं कई लोग उसके सांवले रंग पर उसे ट्रोल करते भी नजर आते हैं. देवोलीना पहले कई बार ट्रोलर्स को करारा जवाब दे चुकी हैं. अब एक बार फिर एक्ट्रेस उनके बेटे को ट्रोल करने वालों पर भड़क गई हैं.
देवोलीना भट्टाचार्जी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने बेटे की फोटो पर किए गए एक महिला के कमेंट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसमें लिखा है- ‘कलुआ.’ एक्ट्रेस ने महिला के इंस्टा अकाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर भी किया है जिसमें उस महिला का बच्चा कान्हा जी का रूप धारण किए नजर आ रहा है.
‘राम नाम जपने से कोई भी धार्मिक नहीं बन जाता’
स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए देवोलीना भट्टाचार्जी ने लिखा- ‘क्लासिक उदाहरण, बच्चे क्यों बड़े होकर इनके जैसे बनते हैं. घर पर जो सीखेंगे, देखेंगे, बड़े होकर वही करेंगे. तो आप जानते हैं कि पालन-पोषण और परवरिश क्या होती है. दिन रात राम नाम जपने से कोई भी धार्मिक नहीं बन जाता. रावण भी शिव भक्त था.’
‘आप जैसो को तो ब्रिटेन में पैदा होना था’
देवोलीना यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने आगे लिखा- ‘ये सारे भगवान के भक्त और कट्टर सनातनी खुद को बताते हैं और हरकतें देखो. मैडम आपने अपने बच्चे को भी कान्हा ही बनाया है. तो कन्हैया के रंग से इतनी दिक्कत क्यों है? भारत में क्यों हैं, आप जैसो को तो ब्रिटेन में पैदा होना था. गलती हो गई लगता है. काले रंग से इतनी प्रॉब्लम रे बाबा इन अंग्रेजों की औलादों को.’