Children participated in the Fit India program in Nagaur | नागौर के फिट इंडिया कार्यक्रम में…

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम संडेज ऑन साइकिल अभियान के तहत आज नागौर के जिला खेल स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने योगा और जुंबा व्यायाम किए। इसके बाद नागौर के एडिशनल ए
.
कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर एडिशनल एसपी सुमित कुमार ने बताया कि फिट इंडिया मूवमेंट के तहत भारत सरकार और खेल मंत्रालय के निर्देश पर पूरे भारत में संडेज ऑन साइकिल का आयोजन किया जा रहा है। राजस्थान पुलिस भी इस कार्यक्रम में पार्टिसिपेट कर रही है।
ऐसे में आज नागौर के जिला खेल स्टेडियम में योग, जुंबा और साइकिलिंग का आयोजन किया गया। फिटनेस के प्रति पुलिसकर्मियों को जागरूक करने के लिए यह आयोजन किया गया। हर पुलिसकर्मी रोजाना आधा घंटा अपनी फिटनेस के लिए निकाले।
करीब 250 से ज्यादा पुलिसकर्मियों और आमजन ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। बारिश के बीच भी बड़ी संख्या में लोग यहां पर पहुंचे। बता दें कि कार्यक्रम में जब साइकिलिंग हुई, उस दौरान बारिश हो गई। ऐसे में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों सहित सभी लोग बारिश में भीगते हुए नजर आए।