दूसरे धर्म की एक्ट्रेस के प्यार में मुस्लिम एक्टर अली गोनी, क्या फैमिली को है कोई दिक्कत?

फेमस टीवी कपल अली गोनी और जैस्मिन भसीन की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. ‘बिग बॉस 14′ में दोनों के बीच में प्यार की शुरुआत हुई और अब एक मजबूत रिश्ते में बदल चुकी है. लंबे समय तक डेटिंग करने के बाद, दोनों ने लिव-इन रिलेशनशिप में रहने का निर्णय लिया है. हाल ही में, फराह खान के व्लॉग में अली और जैस्मिन ने अपने रिश्ते पर खुल कर बात की.
शादी पर खुलकर बातचीत
हाल ही में फराह खान कुकिंग व्लॉग के लिए अली और जैस्मिन के घर गई थीं, व्लॉग में अली और जैस्मिन ने अपने रिश्ते को लेकर बात की. इस दौरान फराह ने पूछा कि क्या परिवार की तरफ से शादी का दबाव है, तो जैस्मिन ने कहा कि उनके परिवार को कोई दिक्कत नहीं है. अली ने भी इस पर सहमति जताई और कहा कि उनके परिवार को कोई समस्या नहीं है. दोनों का मानना है कि धर्म उनके रिश्ते में कभी दीवार नहीं बना.
धर्म भले अलग, प्यार फिर भी अटूट
अली गोनी और जैस्मिन भसीन अलग धर्म के होने के बावजूद अपने रिश्ते को पूरी तरह से मजबूत बनाए हुए हैं. दोनों का मानना है कि धर्म उनके प्यार में कभी बाधा नहीं बन सकता. परिवार ने भी उनके रिश्ते को पूरी तरह से स्वीकार किया है और किसी तरह की परेशानी या विरोध नहीं है.
बिग बॉस से रिश्ते की शुरुआत
अली गोनी और जैस्मिन भसीन की लव स्टोरी ‘बिग बॉस 14′ से शुरू हुई. शुरुआत में सिर्फ मस्ती और हंसी-खुशी के पल थे, लेकिन धीरे-धीरे उनके बीच का बंधन मजबूत होता गया. अब यह रिश्ता सिर्फ स्क्रीन पर नहीं, बल्कि असली जिंदगी में भी गहरा है.
फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं
अली गोनी और जैस्मिन भसीन की जोड़ी की चर्चा हर जगह है. दोनों की जोड़ी टीवी की सबसे पसंदीदा जोड़ी में से एक है, और लोग अब बेसब्री से उनके शादी के बंधन में बंधने का इंतजार कर रहे हैं.