राष्ट्रीय

निक्की मर्डर केस में आरोपी सास गिरफ्तार, दहेज के लिए बहू को जलाने में की थी बेटे की मदद

निक्की भाटी मार्डर केस में आरोपी की सास दया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. निक्की के परिजनों का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने उनकी बेटी जिंदा जलाया, जिसमें मृतका की सास भी शामिल है. इस मामले में निक्की के पति विपिन भाटी की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी थी. रविवार को पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश के दौरान उसका एनकाउंटर हुआ.

निक्की की आरोपी सास दया ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में अपने बेटे को देखने जा रही थी तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. वह बुर्का पहनकर सबसे छिपकर अस्पताल जा रही थी उसी उक्त गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

‘निक्की को ससुराल वालों ने जलाकर मार डाला’

विपिन भाटी पुलिस का हथियार छीनकर कस्टडी से भागने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान ग्रेटर नोएडा के सिरसा चौराहे के पास मुठभेड़ हुई, जिसमें विपिन भाटी के पैर में गोली लगी. परिजनों का आरोप है कि निक्की को उसके पति और ससुराल वालों ने जानबूझकर जलाकर मार डाला.

पुलिस ने मृतका की बहन की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पति विपिन भाटी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया. अब इस मामले में विपिन भाटी की मां की भी गिरफ्तारी हुई है.

बहू को जलाने में की बेटे की मदद

निक्की की बड़ी बहन कंचन ने आरोप लगाया कि उसकी सास और पति विपिन ने मिलकर गुरुवार (21 अगस्त 2025) को इस घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने आरोप लगाया, “सास दया ने ज्वलनशील पदार्थ लाकर विपिन को दिया. इसके बाद विपिन ने उसे निक्की के ऊपर छिड़क दिया. सबने मिलकर उसे जिंदा जला दिया.” कंचन के मुताबिक उन्होंने बहन को बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उसकी एक न सुनी.

कंचन की शिकायत के आधार पर पुलिस ने निक्की के पति विपिन भाटी, देवर रोहित भाटी, सास दया और ससुर सतवीर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है. एफआईआर में हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है और तकनीकी साक्ष्यों के साथ-साथ परिजनों के बयानों के आधार पर जांच आगे बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें : ‘मुझे पछतावा नहीं’, दहेज के लिए पत्नी को जिंदा जलाने वाले आरोपी का बयान | जानें निक्की मर्डर केस की बड़ी बातें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button